आगरा में चार दिसंबर को जंगी प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ संघ की हुंकार
आगरा। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमले और अत्याचार के विरोध में आरएसएस देश भर में चार दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है। इसके बाद 10 दिसंबर तक बुद्धिजीवियों के साथ गोष्ठियां होंगी। आगरा में भी चार दिसंबर को जीआईसी के मैदान पर जंगी प्रदर्शन किए जाने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
-चार दिसंबर को आगरा ही नहीं, पूरे देश में जिला स्तर पर होंगे विरोध प्रदर्शन
हालांकि ये प्रदर्शन आरएसएस के बैनर तले नहीं होंगे। देश भर में विरोध-प्रदर्शन सनातन चेतना मंच के बैनर तले होंगे पर इन कार्यक्रमों में शक्ति संघ व उससे जुड़े विचार परिवार के सदस्यों की लगेगी।
चार दिसंबर को जीआईसी मैदान पर दोपहर एक से तीन बजे तक होने वाले विरोध-प्रदर्शन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आरएसएस और उससे जुड़े विचार परिवार के सदस्यों की एक वृहद बैठक आज शाम को कमलानगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में हुई। इसमें करीब 700-800 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
बैठक में तय किया गया कि प्रदर्शन में बड़ी संख्या में साधु-संतों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सहभागिता कराने के लिए व्यापक स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। मैदान पर की जाने वाली व्यवस्था के लिए अलग से टीम गठित की गई। हर आनुषंगिक संगठन का संख्या लक्ष्य भी निर्धारित किया गया।
पंकज खंडेलवाल को सौंपी कमान
आगरा में सनातन चेतना मंच की कमान संघ के पूर्व विभाग कार्यवाहक पंकज खंडेलवाल के हाथों में सौंपी गई है। सह संयोजक भाजपा ब्रज क्षेत्र के मंत्री अशोक पिप्पल और बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी को बनाया गया है।
40000 का लक्ष्य हुआ तय
चार दिसंबर के प्रदर्शन में तीस से चालीस हज़ार लोगों को शामिल कराने की रणनीति बनाई गई। हर संगठन को लोगों को प्रदर्शन में लाने के लिए लक्ष्य तय कर दिया गया है। साथ ही प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बौध्द और ईसाइयों को भी निमंत्रित किए जाने का फ़ैसला लिया गया है।
What's Your Reaction?