वक्फ बिल बीजेपी की नाकामी पर पर्दा- अखिलेश
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लोकसभा में आज काफी गहमागहमी देखने को मिली। वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी और खासकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला।

लोकसभा में अखिलेश यादव ने वक्फ बिल को बीजेपी की एक और नाकामी बताया। वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान प्रयागराज महाकुंभ को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखे हमले किए। अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कहा कि महाकुंभ में कारोबार होगा। वो तीस की गिनती में ही उलझे हुए हैं, जैसे तीस मार खां हों। जब उनसे पूछा गया कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में कितनी मौतें हुई तो वो बोले 30।
उन्होंने कहा, 'महाकुंभ में हुए कारोबार को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 30 गुना 10,000 करोड़। सोचिए कुंभ क्या हमारे लिए कारोबार की जगह है'। अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'हमारे वाणिज्य मंत्री कह रहे हैं कि जमीन चाहे रेलवे की हो क्या डिफेंस की हो, वो भारत की जमीन है। मैं भी स्वीकार करता हूं कि ये जमीन भारत की ही है'। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या डिफेंस की जमीन नहीं बेची जा रही है? अध्यक्ष महोदय, क्या रेलवे की जमीन नहीं बेची जा रही हैं?'
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बिल बीजेपी की नाकामी पर पर्दा है। बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी की नाकामी पर भी चर्चा जरूरी है। महंगाई, बेरोजगारी और किसान की आय दोगुनी नहीं कर पाए, उस पर भी चर्चा होनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा, 'वक्फ बिल मुसलमानों के लिए है और ये मुसलमानों की ही बात नहीं सुन रहे। वक्फ बिल को लेकर न नीति सही है और ना नियत। बीजेपी ध्रुवीकरण का फायदा उठानी चाहती है। मुस्लिम भाईचारे को बांटना चाहती है। बीजेपी को अपने वोटबैंक में गिरावट की चिंता है'।