अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी, एक-दो दिन में नतीजे आएंगे

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को मतदान हो रहा है। वोटिंग के बाद गिनती शुरू होगी और नतीजे सामने आएंगे। अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला हो रहा है। दोनों के बीच ज्यादातर एक्सपर्ट और सर्वे तकरीबन बराबरी का मुकाबला मान रहे हैं और किसी सीधी सपाट भविष्यवाणी से बच रहे हैं।

Nov 5, 2024 - 13:40
 0  12
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी, एक-दो दिन में नतीजे आएंगे

दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट करेगा। कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं, वहीं डोनाल्ड ट्रम्प 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस साल हो रहे चुनाव में अब तक करीब आठ करोड़ यानी 40 फीसदी वोटर्स पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए वोट कर चुके हैं। आज होने वाली वोटिंग में करीब 60 प्रतिशत वोटर्स हिस्सा ले सकते हैं।

अमेरिकी समय के मुताबिक 5 नवंबर शाम सात बजे तक (भारतीय समयानुसार छह नवंबर सुबह 4:30 बजे) वोटिंग पूरी हो जाएगी। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। आमतौर पर वोटिंग के एक दिन बाद नतीजे आ जाते हैं। 2020 में हुए चुनाव में वोटिंग के चार दिन बाद नतीजे सामने आ पाए थे। दरअसल कोविड 19 के चलते करीब 60 प्रतिशत लोगों ने मेल के जरिए वोटिंग की थी। इससे वोटों की गिनती में अधिक समय लग गया था। इस बार चुनावी नतीजे एक से दो दिन में आ सकते हैं।

गिनती के वक्त उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर अधिक होने से नतीजे जल्द आते हैं। अगर किसी राज्य में दोनों उम्मीदवारों के बीच 50 हजार से अधिक वोटों का अंतर है और गिनती करने के लिए सिर्फ 20 हजार वोट ही बचे हैं, तो आगे चल रहे उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाता है। इससे नतीजे जल्द आने में मदद मिलती है। अगर दोनों के बीच जीत का अंतर कम रहता है तो अमेरिकी कानून के मुताबिक नतीजों को पुख्ता करने के लिए दोबारा गिनती की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow