दिल्ली विधानसभा के लिए वोटिंग जारी, सुबह 10 बजे तक 10 फीसदी मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी वोट डाला।
![दिल्ली विधानसभा के लिए वोटिंग जारी, सुबह 10 बजे तक 10 फीसदी मतदान](https://www.aurguru.com/uploads/images/202502/image_870x_67a2efc824193.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए आज सुबह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। दिल्ली में तमाम पोलिंग बूथों के बाहर वोटर्स की कतारें देखने को मिल रही हैं। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है। रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा, रोड शो, डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश हुई है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जो अलग-अलग 2696 लोकेशन पर हैं।
दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार गोपाल राय ने मतदान किया। उन्होंने कहा, "आज चुनाव का महापर्व है। मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें... काम करने वाली सरकार बनेगी तो आगे मतदान होगा।" उन्होंने आगे कहा, चारो तरफ दिख रहा है कि किस तरह से भाजपा बौखला गई है और हार की हताशा में वो वे सभी काम कर रही है जो प्रतिबंधित है।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान किया। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें.। दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी। बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो।"
कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली चुनाव के लिए मतदान किया। अगर दिल्ली को पिछले 10 सालों में किसी एक चीज के लिए जाना जाता है, तो वह है उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई... कांग्रेस के शासन में ऐसा नहीं हुआ। जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा विकास किया था। इसलिए लोग अब फिर से कांग्रेस को याद कर रहे हैं... भाजपा और AAP को अपनी हार नजर आ रही है इसलिए वे हर हथकंडे अपना रहे हैं।"
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अपनी पत्नी के साथ आर एन मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल मतदान केंद्र पर दिल्ली चुनाव के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा, आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव है... यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक जो मतदाता है, उसके लिए मतदान करना ज़रूरी है। मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला। उन्होंने कहा, ...मैंने कालका मैया का आशीर्वाद लिया है... मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग धर्मयुद्ध में काम, सच्चाई, अच्छाई को अपना वोट जरूर देंगे।."
आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली चुनाव के लिए मतदान किया। आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "आज मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट देने आया हूं। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए, अपने परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दिल्ली में बिजली और पानी के लिए वोट करें... ऐसी सरकार चुनें जो सबके लिए काम करे, ऐसी सरकार नहीं जो इधर-उधर की बातें और गुंडागर्दी करे।"
कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, "...दिल्ली का विकास एक राष्ट्रीय राजधानी के तौर पर हो। जैसे आज भारत दुनिया में पहचाना जा रहा है उसकी राजधानी दिल्ली भी उसी प्रकार की होनी चाहिए... पीएम मोदी चाहते हैं कि जैसे देश का विकास हो रहा है वैसे ही दिल्ली का भी विकास हो इसलिए मैं दिल्ली के सभी भाई-बहनों से अपील करता हूं कि वे दिल्ली के विकास के लिए वोट डालें। "
नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "मैं सभी से कहना चाहूंगा कि वे आएं और वोट दें। समर्पण और ईमानदारी के लिए वोट दें। उन लोगों को वोट दें जो काम कर सकते हैं, जो आपसे ईमानदारी से बात करते हैं और आपको अच्छी सरकार दे सकते हैं।
गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "दिल्ली मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रही है, यमुना गंदी हो गई है, दिल्ली प्रदूषण से भरी हुई है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में नई सरकार बनेगी जो दिल्ली को विकास की ओर ले जाएगी।"
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "...मैं दिल्ली के सभी नागरिकों और मतदाताओं को कहूंगा कि ये हमारे लिए अवसर नहीं है बल्कि ये हमारी जिम्मेदारी बनती है... यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि ये खास है... जो देश के लिए पीएम मोदी ने किया उन योजनाओं को इन्होंने(AAP) दिल्ली में लागू ही नहीं होने दिया... मुझे पूरा विश्वास है कि 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो भाजपा यहां(दिल्ली विधानसभा) का दायित्व संभालेगी... दिल्ली को एक शानदार राजधानी बनाने का काम हम फिर से शुरू करेंगे। "