जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दिलाई शपथ

मतदाता बनना गौरव की बात, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र/छात्रांए खुद भी मतदाता बनें और दूसरे लोगों को भी मतदाता बनने के लिए करें प्रेरित। आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में मतदाता शपथ के साथ युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड का हुआ वितरण, बीएलओ, सुपरवाइजर, सामाजिक संस्थाओं आदि को चुनाव कार्यों में योगदान देने हेतु किया सम्मानित। रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर्स/ बैनर्स की प्रदर्शनी,सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित कर मतदान का बताया महत्व।

Jan 25, 2025 - 21:45
 0
जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दिलाई शपथ


आगरा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ की थीम पर जनपद में में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके मतदाताओं को वोट डालने के लिए शपथ दिलाई गई।
 जिलाधिकारी महोदय ने रंगोली प्रतियोगिता,मतदाता हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर्स/ बैनर्स की प्रदर्शनी, ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में सनातन धर्म कन्या इ.कॉ., सेंट जॉन्स, आगरा कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान हेतु प्रेरित करने को नाटक तथा गीत के माध्यम से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा होली लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मतदान जागरूकता पर,हम भारत के मतदाता हैं मतदान करेंगे भारत के लिए गीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में चुनाव प्रक्रिया में अपना बहुमूल्य योगदान तथा भूमिका का निर्वहन हेतु बीएलओ, सुपरवाइजर, सामाजिक कार्यकर्ताओं,संस्थाओं तथा उत्कृष्ट कार्मिकों को चुनाव कार्यों में योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के मतदाताओं द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण चुनाव, निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर जिलाधिकारी महोदय ने शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में उपस्थित कॉलेज ,विद्यालय के छात्र/छात्राओं को ‘‘लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्वाचन का महत्व’’ को व्यवहारिक तरीके से बताया तथा भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदान के महत्व को इंगित किया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र/छात्राओं को मतदाता प्रक्रिया में प्रतिभाग करने के लिए अनिवार्य रूप से अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्म-6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विशेष तौर पर छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे देश का आप देश का भविष्य हैं और आपका एक-एक मत लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट और सक्षम नेतृत्व का चुनाव करने में बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे मतदाता ऐसे है जो अपने मताधिकार प्रयोग ही नहीं करते है, वो भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल हों।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने मत एवं मताधिकार के महत्व को बताते हुए कहा कि मतदाता बनना गौरव की बात है, उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र/छात्रांए खुद भी मतदाता बनें और दूसरे लोगों को भी मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नए मतदाता के रूप में अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिए स्वयं रूचि लेकर मोबाइल से फार्म-6 भरकर अपने मतदान केन्द्र से सम्बन्धित बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी या मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जरूरी अभिलेखों के साथ जमा कर सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो चुकी है परन्तु उनका नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया है अथवा ऐसे मतदाता जो किसी कारणवश अन्य स्थानों पर निवास करने लगे हैं, उनका नाम हटाने के लिए भी बीएलओ द्वारा प्रारूप-7 भरवाया जाता है। मतदाता कार्ड/ईपिक कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में सुधार के लिए प्रारूप-8 निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची में पंजीकृत ऐसे मतदाता जो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे स्थान पर निवास करने लगे हैं, ऐसे लोगों के लिए बूथ परिवर्तन हेतु प्रारूप-8‘क‘ भरवाने की सुविधा है। उन्होंने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक रहने तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु छात्र/छात्राओं तथा उपस्थित जनसामान्य को प्रेरित किया।