गौ रक्षकों पर लाठीचार्ज के खिलाफ बरसाना से उठी आवाज  

-बृज खंडेलवाल- मथुरा। गौ वंश की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे गौ रक्षकों पर लाठी चार्ज कर मथुरा पुलिस ने अपना बर्बर और रौद्र रूप दिखाया और निर्दोषों को जेल में ठूंस दिया गया है। इसके विरोध में बृज मंडल के अनेकों गौ रक्षकों ने सभा कर रोष जताया है। इस संबंध में ब्रज वृन्दावन देवालय समिति की एक बैठक बरसाना में अध्यक्ष आलोक गोस्वामी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोस्वामी कृष्णानन्द भट्ट के नेतृत्व में आयोजित की गईl

Dec 19, 2024 - 20:24
 0
गौ रक्षकों पर लाठीचार्ज के खिलाफ बरसाना से उठी आवाज   

-बृज वृंदावन देवालय समिति की मांग, सरकार गौ संवर्धन के लिए नीति बनाए और ठोस उपाय करे

 

बृज के विभिन्न इलाकों से पधारे गोस्वामीगण, आचार्य एवं देवालयों के पुजारी इस महत्वपूर्ण बैठक के हिस्सा रहेl  बैठक में मथुरा-वृन्दावन के बीच धोरेरा के जंगलों में मृत गौवंश के मिलने पर आंदोलनकारी गौ रक्षकों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की घोर निंदा की गईl   वक्ताओं ने कहा कि ब्रज में भगवान श्रीकृष्ण-बलराम अपने सखाओं के साथ गौचारण करते थेl

 

समिति ने प्रशासन से माँग की कि गौरक्षकों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जायेंl वक्ताओं ने मांग की कि ब्रज को गौ संवर्धन का सर्वोत्तम केंद्र बनना चाहिए, जिससे विश्व में गौ संवर्धन का एक उदाहरण पेश किया जा सकेl  उन्होंने मांग की कि सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे कि कभी जांच हो तो पता चल सके कि गौ माताओं को ठीक से भोजन आदि मिल रहा है कि नहींl  गौ भक्तों को गौशालाओं का भ्रमण करने की अनुमति मिलनी चाहिएl  गौवंश के स्वास्थ्य रक्षा के लिए गौ मेडिकल वैन सेवा आरम्भ की जाए, जो कि आधुनिक उपकरणों से लैस होl  उसमें एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी की व्यवस्था भी होl  गौवंशो को हमेशा वेटरनरी कॉलेज ले जाना संभव नहीं होताl

 

बैठक में कहा गया कि गौचर भूमि के अभाव से घरों एवं गौशालाओं में गौवंशो को हमेशा एक ही स्थान पर बांध कर रखा जाता है, जो कि उनके लिए एक कारागार से कम नहींl  उन्होंने सम्पूर्ण ब्रज में गौचर भूमि मुक्त कराने की मांग कीl  सभी ग्राम, ब्लॉक, नगर आदि में गौचर भूमि चिह्नित हो एवं उस स्थान पर बाउंड्री बनाया जाएl

 

यह भी मांग की गई कि गौवंश के मृत्यु होने पर उन्हें ससम्मान समाधि देने की व्यवस्था होl  इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में गौ समाधि स्थल बनाया जाएl समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि गौवंश संरक्षण एवं जिले के गौचर भूमि मुक्त कराने हेतु शासन के उच्चस्तरीय अधिकारियो एवं नेताओं से मिला जाएगा एवं आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय की शरण भी ली जाएगी।

 

बैठक में गौ संवर्धन, गौचर भूमियों का संरक्षण, ब्रज में पहाड़ों एवं कुण्ड संरक्षण के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई एवं इसके लिए आगे की कार्यवाही तय की गयी।

 

बैठक को सर्वश्री आलोक गोस्वामी, गोस्वामी कृष्णनंद भट्ट, यज्ञ पुरुष गोस्वामी, कृष्ण मुरारी गोस्वामी, गोपाल कृष्ण गोस्वामी, दीपक गोस्वामी, सिद्धार्थ शुक्ला, हरिश्चन्द्र गोस्वामी, रजत शर्मा, ब्रजेश शुक्ला, मनीष पारीख़, भगवत स्वरुप शर्मा, नकुल गोस्वामी आदि ने सम्बोधित किया l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor