विराट कोहली आरसीबी के कैंप में पहुंचे, अन्य टीमों को चेताया
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आरसीबी कैंप में जुड़ गए हैं। वह आज को बंगलुरू पहुंचे। स्टाइलिश अंदाज में बंगलुरू पहुंचे कोहली का सीजन से पहले एक बड़ा बयान भी आया।

बंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। आरसीबी टीम 17 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अनबॉक्स इवेंट आयोजित करने जा रही है।. इससे पहले टीम में शामिल स्टार प्लेयर विराट कोहली बंगलुरू पहुंच गए हैं। आज शहर पहुंचे कोहली ने स्टाइलिश अंदाज में कैंप में एंट्री मारी।, इसका वीडियो आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
विराट कोहली ग्रे रंग के ट्रॉउज़र और ब्लू रंग की शर्ट में स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। काले रंग का चश्मा लगाए वह जब गाड़ी से उतर रहे हैं तो मानों किसी फिल्म में हीरो की एंट्री हो रही है। कोहली जल्द ही मैदान पर भी नेट प्रैक्टिस शुरू करने वाले हैं।
आईपीएल सीजन 18 से पहले विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे थे, जहां पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उनका फॉर्म लौटा हुआ नजर आ रहा है। जो आरसीबी के लिए अच्छी खबर है. आईपीएल को लेकर भी कोहली ने अन्य टीमों को अपने बयान से चेतावनी दी है। विराट कोहली ने कहा, 'सीजन 18 के लिए जर्सी नंबर 18 तैयार है।' विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है और इस बार आईपीएल का सीजन भी 18वां है।
पहले सीजन से आरसीबी के लिए खेल रहे विराट कोहली ने आईपीएल में 252 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8004 रन हैं। वह आईपीएल इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल में उनके नाम 8 शतक और 55 अर्धशतक हैं। वह इस फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में कप्तानी भी कर चुके हैं. विराट को आरसीबी ने इस सीजन के लिए 21 करोड़ रूपये में रिटेन किया था.।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल में अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है, जो आईपीएल का भी पहला मैच है। 22 मार्च को खेला जाने वाला ये मैच ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा।