विनेश फोगाट ने फिर बृजभूषण के साथ ही पीएम मोदी पर बोला हमला

नई दिल्ली। रेस्लर से राजनेता बनीं विनेश फोगाट ने एकबार फिर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बार उन्होंने बृजभूषण के एक वीडियो के हवाले से ना केवल उनपर बल्कि पीएम मोदी पर भी हमला बोला है। जिस वीडियो का हवाला विनेश ने दिया है, उसमें बृजभूषण यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि कुश्ती संघ पर अभी भी हमारा कब्जा है।

Dec 7, 2024 - 14:11
 0
विनेश फोगाट ने फिर बृजभूषण के साथ ही पीएम मोदी पर बोला हमला

बृजभूषण के इसी बयान पर विनेश ने बीजेपी को घेरा है। हरियाणा के जुलाना से विधायक विनेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी आपकी पार्टी का गुंडा खुले में बोल रहा है कुश्ती इसके कब्जे में है, फिर भी आपकी सरकार सो रही है और कोई एक्शन इसके ख़िलाफ़ नहीं लेती है।

विनेश आगे बृजभूषण को निशाने पर लेते हुए लिखती हैं कि भारतीय जनता पार्टी तेरे से डरती होगी क्योंकि वह तेरे जैसे को ही पनाह देती है लेकिन एक बात सुन ले बृजभूषण ऊपर वाले की न्याय की चक्की धिम्मी ज़रूर पिसती है पर बहुत बारीक पिसती है। तेरा अंत दूर नहीं भगवान के घर में भूलना मत। और रही कुश्ती की बात ना तेरी जागीर थी ना कभी रहेगी, बस वक्त के पहिए पर ध्यान रखना। हम जैसे हजारों- लाखों पहलवानों ने खून पसीने से सींचा है इस कुश्ती को, तेरे जैसे इसका नाश कर दें ऐसा होने नहीं देंगे।

एक निजी चैनल से बातचीत में बृजभूषण सिंह ने कहा कि कुश्ती संघ हमारे पास कैसे नहीं है। आपका आदमी है क्या? ऑन कैमरा बोल रहा हूं कि कुश्ती संघ पर हमारा कब्जा है। हमारा आदमी है। बृजभूषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले रेस्लर कांग्रेस में शामिल हो गए। इस पर बृजभूषण सिंह यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि कांग्रेस का सत्यानाश हो गया। जहां जाएंगे सत्यानाश हो जाएगा। हमारी कुश्ती से हट जाएगी वह ऊपर उठ जाएगा।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow