राहुल से मिले विनेश और बजरंग, चुनाव लड़ने के संकेत
नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। दोनों की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात हुई है और इसके बाद अटकलें तेज हो गईं। सूत्रों की मानें तो दोनों को कांग्रेस ने चुनाव लड़ने का आफर दिया है।
हालांकि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा है कि चुनाव लड़ने का फैसला दोनों पहलवान खुद करेंगे। हरियाणा के उम्मीदवारों की पहली सूची कांग्रेस आज जारी करने जा रही है। वैसे बजरंग पूनिया ने कांग्रेस को सकारात्मक संकेत दिए हैं लेकिन विनेश फोगाट ने कुछ भी साफ नहीं किया है। यदि आज की कांग्रेस की सूची में इन दोनों के नाम होते हैं तो इसका मतलब होगा कि फोगाट ने भी चुनाव लड़ने पर हामी भर दी है।
बताया जाता है कि इन दोनों के नाम की पैरवी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर रहे हैं। विनेश फोगाट को चरखी दादरी की दादरी, और बाढ़हा सीट से लड़ने को कांग्रेस ने कहा है। इसके अलावा जींद की जुलाना सीट से भी विनेश फोगाट को लड़ने के लिए कांग्रेस ने कहा है। विनेश यदि दादरी से लड़ती हैं तो उनका मुकाबला चचेरी बहन और दंगल गर्ल बबीता फोगाट से होगा।
जहां तक बजरंग पूनिया का सवाल है, उन्होंने सोनीपत और बादली सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। लेकिन इन सीटों पर कांग्रेस के ही विधायक हैं और उन्हें कांग्रेस का टिकट मिलना तय है। ऐसे में पूनिया को किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है।
What's Your Reaction?