सांसद चाहर के तेवर देख ग्रामीण खुश, अधिकारी मायूस, कचौरा की जन चौपाल में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

आगरा/किरावली। तहसील के अधिकारी, राजस्वकर्मी और थाना पुलिस साफ़ साफ़ सुन ले, अगर कोई लेखपाल किसी गांव में जाँच करने जाए तो वह एक ही बार में सही जांच करे, यदि दूसरी जांच में बदलाव आया तो मौके पर ही एसडीएम पहले वाले को तुरंत सस्पेंड करें। यदि पुलिस विभाग का कोई भी प्रभारी अथवा सिपाही ग़लत पाया जाता है या पीड़ित से अभद्रता करता है तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल कार्रवाई करें। यदि वे कार्रवाई नहीं करेंगे तो वह ख़ुद मुख्यमंत्री को ऐसे अधिकारियों के नाम लिखित में देकर, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई कराएंगे। सांसद राजकुमार चाहर के इन तेवरों को देख वहां मौजूद जनता उल्लास से भर उठी, वहीं अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर ख़ौफ़ छा गया।

Jan 15, 2025 - 20:47
Jan 15, 2025 - 20:57
 0
सांसद चाहर के तेवर देख ग्रामीण खुश, अधिकारी मायूस, कचौरा की जन चौपाल में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़


आज किरावली तहसील की न्याय पंचायत कचौरा में राजकुमार चाहर ने सांसद जन चौपाल लगाई। चौपाल में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे थे। बीते दिन दक्षिणांचल पर 24 घंटे की जन चौपाल के बाद यह तहसील स्तरीय पहली जन चौपाल थी। इसमें फरियादियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सांसद चाहर ने एसडीएम को स्पष्ट कहा कि चौपाल में आईं समस्याओं का पांच दिन में पीड़ित को बुलाकर समाधान करें। सांसद के तेवर देख अधिकारी भी सहमे रहे।

14 विभागों ने लगाई स्टाल 

जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए 14 विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्टॉल भी लगाई। सबसे ज्यादा विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें आईं। वहीं दूसरी सबसे बड़ी परेशानी फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए किसान जूझते नजर आये। 

आयुष्मान कार्ड बनाए गए 

जनचौपाल में 163 मरीजों को फ्री दवाईयां वितरित की गई।  21 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, जिनमें से दस पात्रों को सांसद राजकुमार चाहर ने अपने हाथों से आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। 

इसके अलावा राजस्व, पुलिस, सड़क निर्माण, पीने के पानी, सिंचाई , नया राशन कार्ड, सुन्दरीकरण समेत कई शिकायत जनता ने सांसद को लिखित में दी। जिनके निस्तारण की जिम्मेदारी सांसद ने मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी किरावली राजेश कुमार को दी और कहा कि पांच दिन के अंदर शिकायतकर्ता को फोन के माध्यम से बुलाकर संबंधित विभाग की मदद से शिकायतों का समाधान कराया जाये। 

जनता को बताईं सरकार की योजनाएं 

सांसद चाहर ने जनचौपाल को संबोधित करते हुये लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लोकसभा फतेहपुर सीकरी  क्षेत्र में पिछले छः सालों में कराए गए विकासकार्यो के बारे में भी विस्तार से बताया। कचौरा गांव के लिए सरकारी जमीन पर खेल का मैदान बनाने के लिए दस लाख रुपये सहयोग राशि व कस्बा अछनेरा में सरकारी बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण के लिए सवा दो करोड़ रुपये स्वीकृत कराने की घोषणा भी की। 

ये रहे मौजूद 

इस मौके पर  ब्लाक प्रमुख पति गुड्डू चाहर,रंगलाल गौतम, अशोक राणा, किसान मोर्चा के ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, रालोद नेता ब्रजेश चाहर, डॉक्टर नेम सिंह, चौधरी यशपाल सिंह ,प्रमोद चाहर, कुंदन लोधी, अवधेश उदैनियां,सुधीर चौधरी, गीतम सिंह प्रधान , घंसू सरपंच,डालचंद चौधरी,भोला पहलवान, अरविंद चाहर,बहुरन सिंह प्रधान, जितेंद्र वर्मा ,गजेंद्र लोधी, आदि मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow