खंदौली क्षेत्र में बच्ची का अपहरण कर रेप करने वाला युवक ग्रामीणों ने दबोचा

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

Mar 15, 2025 - 23:38
 0
खंदौली क्षेत्र में बच्ची का अपहरण कर रेप करने वाला युवक ग्रामीणों ने दबोचा

गांव के एक किसान की पांच साल की बेटी बाहर खेल रही थी। किसान किसी काम से अंदर चला गया था। इसी दौरान एक युवक बच्ची का मुंह दबाकर उठा ले गया। जब किसान बाहर आया तो उसे बच्ची नहीं दिखी। घरवालों के साथ ग्रामीण बच्ची को खोजने में लग गए। 

गांव में ही मंदिर के पीछे झाड़ियों में बने गड्ढों में से जब किसी के रोने की आवाज सुनाई दी तो मंदिर का पुजारी वहां पहुंचा। उसने देखा कि एक युवक बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा है। पुजारी को देख युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 

पुजारी ने शोर मचाया तो युवक भागने लगा। इसी बीच वहां पहुंचे ग्रामीणों कि मदद से पुजारियों ने युवक को दबोच लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।