विंग कमांडर की मदद करने वाला विक्रम पहले घबराया फिर ली राहत की सांस, जानें बघा सोनिगा में अब क्या हैं हालात...

आगरा। कागारौल- फतेहपुरसीकरी रोड पर दो दिन पहले शाम के समय क्रैश हुए एयरफोर्स के मिग 29 विमान से सकुशल बाहर आए पायलट विंग कमांडर एम मिश्रा ने अपने पास पहुंचे गांववासियों से पहला सवाल यही पूछा था कि आबादी तो सुरक्षित है। लोगों के यह बताने पर कि विमान आबादी से दूर गिरा है, विंग कमांडर ने राहत की सांस ली थी।

Nov 6, 2024 - 20:59
 0  188
विंग कमांडर की मदद करने वाला विक्रम पहले घबराया फिर ली राहत की सांस, जानें बघा सोनिगा में अब क्या हैं हालात...

गांव के युवाओं ने विंग कमांडर एम मिश्रा को पैराशूट से अलग करने के बाद चारपाई पर बिठाया था और कुशलक्षेम पूछी थी। ग्रामीणों ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें चिकित्सकीय मदद की जरूरत है, विंग कमांडर ने तत्काल से इंकार कर कहा था कि वे ठीक हैं। 

इसके बाद गांव का ही एक युवक विक्रम अपनी ईको गाड़ी लेकर विंग कमांडर के पास पहुंचा और कहा कि वह उन्हें आगरा में वहां ले चलेगा, जहां वे जाना चाहते हैं। विंग कमांडर मिश्रा ने विक्रम का आग्रह स्वीकार कर लिया था। रास्ते में वे विक्रम से बात करते हुए बार-बार इस बात के लिए ईश्वर का धन्यवाद कर रहे थे कि उन्होंने गांव की आबादी को बचा लिया। 

विक्रम के अनुसार वह विंग कमांडर मिश्रा को अपनी गाड़ी में ले जा रहा था कि अकोला में खारी नदी के पुल के पास एयरफोर्स की कई गाड़ियां मिलीं। इसमें सवार जवानों और अधिकारियों ने उनकी ईको गाड़ी को घेर लिया। पहले तो वह घबरा गया, लेकिन विंग कमांडर मिश्रा ने जब अधिकारियों को सही बात बताई तो सभी अधिकारियों ने विक्रम से हाथ मिलाकर उनका सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। 

इसके बाद एयरफोर्स के अधिकारी अपनी गाड़ी में विंग कमांडर मिश्रा को लेकर एयरफोर्स के अस्पताल पहुंचे। विक्रम भी उनके साथ था। 

एयरफोर्स की मदद कर रहा पूरा गांव
आगरा। बघा सोनिगा के प्रधान हाकिम सिंह गांव में कैंप कर रहे एयरफोर्स के अधिकारियों को हर तरह का सहयोग प्रदान कर रहे हैं। गांव वाले भी उनका साथ दे रहे हैं। 

किसानों की प्रशासन से मांग
प्रधान हाकिम सिंह ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंची भारी भीड़ के कारण कई किसानों की बोई हुई फसलें बर्बाद हो गई हैं। रूप किशोर की छह बीघा गेहूं की फसल तबाह हो चुकी है। इसी प्रकार बाबी चाहर की पांच बीघा आलू की फसल तथा बच्चू सिंह की भी फसल बर्बाद हुई है। ग्राम प्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों को हुई क्षति के लिए उन्हें मुआवजा दिया जाए। 

वायुसेना ने बढ़ाया जांच का दायरा
आगरा। हादसे की जांच के लिए घटनास्थल पर एयरफोर्स के कुछ और अधिकारी बुधवार को पहुंच गए हैं। जांच अधिकारियों के लिए कल तक दो तंबू लगे थे, जबकि अब एक तंबू और बढ़ गया है। वायुसेना के तकनीकी अधिकारी हादसे की वजह जानने की कोशिशों में लगे हैं। गांव में क्रैश हुए विमान का मलबा अभी मौके पर ही पड़ा हुआ है। आसपास के गांवों से तमाम लोग अभी भी गांव में पहुंच रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor