मुठभेड़ में शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, दो और की तलाश
आगरा। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को थाना जगदीशपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथियों को पुलिस तलाश रही है। पकड़े गए अभियुक्त पर विभिन्न थानों में दस मामले दर्ज हैं।
थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर ने बताया कि थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर शातिर चोर की पथौली-बिचपुरी मार्ग पर घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगा।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और एक गोली उसके पैर में लग गई। गोली लगते ही वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए चोर का नाम गुड्डा कोरी पुत्र ओम प्रकाश है। वह किशोरपुरा का रहने वाला है।
अभियुक्त गुड्डा ने बताया कि उसने हाल ही में बोदला क्षेत्र के त्रिवेणी कुंज में 27 अक्तूबर और एक नवंबर को कलवारी में बंद मकानों में चोरी की थी। चोरी में उसके साथ जीतू उर्फ कालिया और राजू भी थे।
पुलिस ने गुड्डा के पास से चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर ने बताया कि गुड्डा के दोनों साथियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उप निरीक्षक अनुराग कुमार, प्रमोद कुमार और भानुप्रताप सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह, रंजीत सिंह, सौरभ सोलंकी, कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह तथा अरविंद कुमार थे।
What's Your Reaction?