वेटरन क्रिकेटर्स का मैचः राज बब्बर और हंस ने बढ़ाया हौसला
आगरा। मुफीद ए आम इंटर कॉलेज के मैदान पर आज आगरा मंडल और दिल्ली से आए वेटरन क्रिकेटर्स के बीच बीस-बीस ओवर का मैच हुआ। पूर्व क्रिकेटर राजेंद्र सिंह हंस और फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद राज बब्बर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मैच के दौरान खिलाड़ियों के शानदार शाट्स और फील्डिंग की दिल्ली से आए पूर्व क्रिकेटर और भारतीय खिलाड़ी राजेंद्र सिंह हंस, ओम सेठ, प्रेम सागर चड्ढा, अनिल खंडेलवाल, सूर्य कांत द्विवेदी, बलदेव भटनागर, अशोक शर्मा, प्रदीप भट्टाचार्य, विजय मेहरा, नरेंद्र यादव, देवेंद्र शर्मा, पीटर पॉल, एन के यादव, शिव कुंजरू आदि ने जमकर तारीफ की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुफीद ए आम के पूर्व छात्र और आगरा के पूर्व सांसद राज बब्बर भी आज मैदान पर उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अपने कॉलेज के मैदान में खिलाड़ियों की उपस्थिति से अभिभूत राज बब्बर ने आयोजकों का धन्यवाद किया और खिलाड़ियों से अनुभव साझा किए।
आयोजन समिति के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य आगरा विश्वविद्यालय, आगरा के कॉलेज और उत्तर प्रदेश एवं अन्य ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को साल में एक दिन एकत्रित करना है। यहां खिलाड़ी अपने जीवन के खट्टे मीठे अनुभव बांटते हैं। जीवन के इस पड़ाव में एक दूसरे से मिल लेते हैं। समीर चतुर्वेदी ने बताया कि ज्यादातर खिलाड़ी पचास और साठ वर्ष से अधिक के हैं, मगर इस सालाना आयोजन में आना नहीं भूलते।
आयोजन सचिव मधु मिश्रा ने बताया कि आगरा के क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्ने पर सभी खिलाड़ियों ने अपने वक्त में सशक्त हस्ताक्षर किए हुए हैं। ऐसे आयोजन से युवा क्रिकेटर को प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों ने आगरा के दिग्गज खिलाड़ी व सेंट जॉन्स कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर प्रेम प्रकाश चतुर्वेदी को याद किया। डॉक्टर चतुर्वेदी अपने समय में प्रेम चौबे के नाम से मशहूर थे। वह बेहतरीन आल राउंडर थे।
मैच के दौरान पूर्व दिवंगत खिलाड़ी अचल शर्मा, सुरेन्द्र पाल सिंह जीत सिंह, कैलाश टंडन, केके कपूर, यदुवंश यादव, डॉ. पीपी चतुर्वेदी, लक्ष्मी कांत मिश्रा बाबा, प्रमोद कुमार शर्मा पोदी कप्तान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुफीद एवं इंटर कॉलेज के मैदान पर खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक रहा तथा अंत में बराबरी पर समाप्त हुआ। मैच के अंत में मुख्य अतिथि राजबब्बर व पूर्व क्रिकेटर राजेंद्र सिंह हंस ने पुरस्कार वितरण किया।
What's Your Reaction?