दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का निधन

मुंबई। दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का आज 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके प्रवक्ता ने पुष्टि की कि शुक्रवार सुबह उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया।

Mar 14, 2025 - 23:30
 0
दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का निधन

 फेमस समर्थ-मुखर्जी परिवार का हिस्सा देब फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे। वह काजोल के चाचा थे। देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज ही शाम जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया।  ये बड़े ही दुख की बात है कि परिवार पर होली के दिन ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, अंतिम संस्कार में काजोल और अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा और आदित्य चोपड़ा सहित उनके परिवार के कई सदस्य शामिल थे।  रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सहित अयान मुखर्जी के दोस्तों के भी अंतिम संस्कार में शामिल रहे।

साल 1941 में कानपुर में जन्मे देब मुखर्जी एक प्रतिष्ठित और सफल फिल्मी परिवार से थे। उनकी मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं। उनके भाइयों में सफल एक्टर जॉय मुखर्जी और फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी शामिल थे, जिन्होंने बॉलीवुड स्टार तनुजा से शादी की थी। उनकी भतीजी काजोल और रानी मुखर्जी हैं। देब मुखर्जी ने दो बार शादी की थी। उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता हैं जिनकी शादी आशुतोष गोवारिकर से हुई है। अयान उनकी दूसरी शादी से उनके बेटे हैं।

एक्टर ने 60 के दशक में 'तू ही मेरी जिंदगी' और 'अभिनय' जैसी फिल्मों में काम करके अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि उन्होंने और भी फिल्मों में एक्टिंग की। वो 'दो आंखें' और 'बातों बातों में' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए लेकिन देब स्क्रीन पर अपने भाई जॉय की तरह सफल नहीं हो पाए। बाद में अपने करियर में, उन्होंने जो जीता वही सिकंदर और किंग अंकल जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म 'कमीने' थी।