वीर बाल दिवसः सीएम आवास पर कीर्तन दरबार को आगरा के गुरुद्वारों में लाइव देखा गया  

आगरा। गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबजादौ की शहादत को नमन करने के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर गुरुवार को आयोजित किए गए कीर्तन दरबार का सीधा प्रसारण आगरा के समस्त गुरुद्वारों में भी देखा गया। मुख्यमंत्री आवास पर हुए इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में प्रशासन की ओर से गुरुद्वारों में लाइव दिखाया गया।

Dec 26, 2024 - 22:33
 0
वीर बाल दिवसः सीएम आवास पर कीर्तन दरबार को आगरा के गुरुद्वारों में लाइव देखा गया   

वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किए गए कीर्तन समागम में चारों साहिबजादौ की शहादत को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने नई पीढ़ी से साहिबजादौ के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। 

 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से पिछले कई वर्षों से निरंतर मुख्यमंत्री आवास पर वीर बाल दिवस पर कीर्तन समागम का आयोजन कराया जाता है, जिसे लेकर सिख समाज उत्साहित रहता है।

 

गुरुद्वारा श्री दशमेश दरबार विभव नगर के प्रधान ने संगत के साथ और कावेरी फेस वन विभव हाइट्स पर लोगों ने मुख्यमंत्री आवास से सीधे प्रसारण को देखा। आगरा अन्य गुरुद्वारों में भी परिवारों ने इस कीर्तन समागम का लाइव प्रसारण देखा। सभी ने प्रधानमंत्री की ओर से चार साहिबजादौ की शहादत को याद करते हुए वीर बाल दिवस मनाने की की घोषणा करने और मुख्यमंत्री द्वारा निरंतर कीर्तन समागम आयोजित किए जाने पर इंदरजीत सिंह वाधवा, त्रिलोचन सिंह, अमरजीत सिंह भसीन, जगजीत कौर, कुलबीर कौर और जसविंदर कौर हर्ष जताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor