वाराणसी गैंगरेप के छह राज्यों से जुड़े तार, आरोपियों के मोबाइल से सैकड़ों लड़कियों के न्यूड वीडियो मिले

वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार किये गए 12 लड़कों के मोबाइल फोन से 546 लड़कियों के न्यूज वीडियो और फोटो मिले हैं, जिन लोगों के साथ ये शेयर किये गए उनकी लोकेशन यूपी समेत छह राज्यों में मिली है जिसके बाद यह मामला अब सेक्स रैकेट की तरफ मुड़ गया है।

Apr 12, 2025 - 21:31
 0
वाराणसी गैंगरेप के छह राज्यों से जुड़े तार, आरोपियों के मोबाइल से सैकड़ों लड़कियों के न्यूड वीडियो मिले


वाराणसी। वाराणसी में 23 लड़कों की हैवानियत की शिकार हुई गैंगरेप पीड़िता के केस की जांच अब सेक्स रैकेट की तरफ मुड़ गई है। पुलिस ने 23 में से गिरफ्तार किये गए 12 लड़कों के मोबाइल फोन चेक किये तो उनके मोबाइल से दो चार नहीं बल्कि 546 लड़कियों के न्यूड वीडियो और फोटो मिले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये वीडियो जिन लोगों के साथ शेयर किये, उनकी लोकेशन यूपी समेत 6 राज्यों में पाई गई है। ये छह राज्य दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु हैं। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गैंगरेप के तार केवल 23 आरोपियों तक ही सीमित नहीं है बल्कि छह राज्यों से जुड़े हैं।

वारदात का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हुआ अनमोल बताया जा रहा है जो एक कांटिनेंटल कैफे का मालिक है। अनमोल गुप्ता के पास से मिले दो मोबाइल फोन में ही लड़कियों के सबसे ज्यादा आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। ये फोटो और वीडियो इंटरनेट से डाउनलोड नहीं बल्कि उसके कांटिनेंटल कैफ के अंदर बनाई गई हैं। पुलिस ने इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए आगरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा है। 

अनमोल इन न्यूड तस्वीरों और वीडियो को अपने कस्टमर्स को भेजता था और पुराने कस्टमर्स से नए कस्टमर्स बनाने का चेन सिस्टम चला रखा था क्योंकि उसके मोबाइल फोन में एक डेटा शीट भी मिली है जो इसी थ्योरी को सपोर्ट कर रही है। अनमोल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका पिता शरद गुप्ता भी सेक्स रैकेट माफिया का हिस्सा है। पिता शरद गु्प्ता के साथ अनमोल भी 2022 में सेक्स रैकेट चलाने के लिए गिरफ्तार किया जा चुका था। 

गिरफ्तार किये सभी आरोपी कैफे से जुड़े हैं, जबकि एक आरोपी कोल्ड ड्रिंक्स की एजेंसी चलाता है और एक अन्य हड़हा में कंघी की दुकान पर काम करता है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किये 12 लड़के नशे के आदी हैं. और नशे की लत की वजह से वो जेल में भी परेशान हैं। 

पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 29 मार्च को जब अचानक लापता हो गई तो उन्होंने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की. लेकिन कई दिन बात 4 अप्रैल को पुलिस उनकी बेटी को घर लेकर आई। उसकी हालत बहुत खराब थी। वह बेसुध मिली थी। 48 घंटे बाद वह नॉर्मल हो सकी।

पुलिस को जांच में पता लगा है कि छात्रा को ड्रग्स देकर नशे की हालत में रखा गया और 6 दिन तक लगातार उसके साथ रेप होता रहा। पुलिस को यह भी पता लगा कि मास्टर माइंड अनमोल ने अपने कांटिनेंटल कैफे के जरिये 15 लड़कों को अपना एजेंट बना रखा था, जो लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें अपने चंगुल में फंसाते थे।  फिर उन्हें रेप कर ब्लैकमेल करते थे।