अमेरिकी राष्ट्रपति के खुलासे ने भारत का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान ने भारत में राजनीति को गर्मा दिया है। ट्रम्प के बयान के बाद भाजपा द्वारा कांग्रेस पर हमले किए जा रहे हैं। ट्रम्प ने बीते कल ही कहा था कि अमेरिका की यूएस-एड नामक सरकारी संस्था द्वारा भारत में 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में 21 मिलियन डॊलर मतदान बढ़ाने के नाम पर भेजे गए थे जबकि इस पैसे को भेजने की असल मंशा यह थी कि भारत में दूसरी पार्टी की सरकार आ सके।

Feb 21, 2025 - 17:32
 0
अमेरिकी राष्ट्रपति के खुलासे ने भारत का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया

-यूएस-एड से मिली 21 मिलियन डॊलर की मदद को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुई भाजपा

ट्रम्प ने ये बयान देकर जहां तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को घेरा, वहीं भारत में इस बयान का निशाना बनी कांग्रेस। ट्रम्प ने कहा है कि बाइडेन सरकार भारत में किसी दूसरी पार्टी की सरकार चाहती थी। इसका मतलब यह हुआ कि बाइडेन मोदी सरकार को हटाना चाहते थे। ऐसे में दूसरी पार्टी की सरकार के रूप में कांग्रेस का नाम स्वाभाविक तौर पर सामने आ गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान सामने आने के बाद भारत की राजनीति एक बार फिर से धधकने लगी है। सत्तारूढ़ भाजपा इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेर रही है। भाजपा यह आरोप तो बहुत पहले से लगाती आ रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिकी जार्ज सोरोस के साथ संबंध हैं जो भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार गिराना चाहता है। अब ट्रम्प के बयान के बाद भाजपा इस मामले को लेकर कांग्रेस पर और आक्रामक हो गई है।

इस बीच यह भी खुलासा हुआ है कि पिछले 24 साल के दौरान अमेरिकी संस्ता यूएस-एड से भारत में 2.9 बिलियन डॊलर आ चुके हैं। इनमें से पिछले दस साल में 1.3 बिलियन डॊलर भारत भेजे गए हैं।

SP_Singh AURGURU Editor