अर्बन इंफ्रा अवार्ड्स 2024 में यूपीएमआरसी को मिले दो पुरस्कार

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने "अर्बन इंफ्रा बिजनेस समिट एंड अवार्ड्स 2024" में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

Oct 16, 2024 - 21:39
 0  16
अर्बन इंफ्रा अवार्ड्स 2024 में यूपीएमआरसी को मिले दो पुरस्कार
अवार्ड ग्रहण करते यूपीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार।


यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार को "अर्बन इंफ्रा मेट्रो मैन ऑफ द ईयर 2024" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार वितरण समारोह आज नई दिल्ली में आयोजित किया गया। 

बता दें कि यूपीएमआरसी ने लखनऊ एवं कानपुर के बाद आगरा में भी निर्धारित समय से 6 माह पूर्व मेट्रो सेवा प्रदान की। इसके साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु यूपी मेट्रो द्वारा किए गए कार्यों के लिए आगरा मेट्रो के स्टेशनों को ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन भी मिला है।


अवार्ड समारोह में यूपीएमआरसी को "अर्बन इंफ्रा सस्टेनेबल मोबिलिटी प्रमोटर ऑफ द ईयर" से भी सम्मानित किया गया, जो ग्रीन इनिशिएटिव्स के तहत पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधनों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। 

गौरतलब है कि यूपी मेट्रो एनर्जी एक्सचेंज कार्यक्रम में भाग लेने वाला राज्य का पहला संगठन है, जिसने पिछले 1.5 वर्षों में 4 करोड़ रुपये की बिजली की बचत की है। साथ ही यूपीएमाआरसी ने 1.1 लाख वर्ग मीटर का विशाल ग्रीन कॉरिडोर का भी निर्माण किया है। 

इसके साथ ही प्रबंध निदेशक को कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं के तेजी से निर्माण कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है।यूपीएमआरसी की आगरा मेट्रो ने 11 महीने के रिकॉर्ड समय में 6 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल का काम पूरा करने के साथ ही केवल 23 महीनों में भारत और दुनिया में सबसे तेजी से अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन के निर्माण और कमीशनिंग का गौरव हासिल किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor