छत्रपति शिवाजी महाराज की तरह महाराजा सूरजमल की जयंती आगरा किले में मनाए यूपी सरकार

आगरा जिला जाट महासभा ने यूपी सरकार के समक्ष मांग रखी है कि आगरा किला पर कब्जा कर मुगल सत्ता को उखाड़ने वाले भरतपुर के महाराजा सूरजमल की जयंती आगरा किले में उसी तरह मनाई जानी चाहिए, जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती इस किले में मनाती है।

Sep 3, 2024 - 11:56
 0  21
छत्रपति शिवाजी महाराज की तरह महाराजा सूरजमल की जयंती  आगरा किले में मनाए यूपी सरकार

आगरा। आगरा किले पर कब्जा कर मुगलों की सत्ता को उखाड़ने वाले भरतपुर के जाट महाराजा सूरजमल की जयंती (13 फरवरी) आगरा किले में उसी तरह मनाई जानी चाहिए, जिस तरह छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर महाराष्ट्र सरकार यहां कार्यक्रम कराती है। जिला जाट महासभा ने यूपी सरकार से आग्रह किया है कि महाराजा सूरजमल की जयंती को विजय दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। 

 अखिल भारतीय जाट महासभा के जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने बताया कि महासभा विगत मई को जिलाधिकारी को इस आशय का ज्ञापन दिया था जो उन्होंने अधीक्षण पुरातत्वविद को प्रेषित कर दिया था। अधीक्षण पुरातत्वविद ने इस ज्ञापन के जवाब में महासभा को बताया है कि अगर यूपी सरकार का संस्कृति मंत्रालय चाहे तो आगरा किले में महाराजा सूरजमल की जयन्ती एव॔ विजय दिवस मनाने की अनुमति महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण नई दिल्ली द्वारा कुछ शर्तों के साथ दी जा सकती है। महाराष्ट्र सरकार भी महानिदेशक से अनुमति लेकर ही आगरा किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाती है। 
 
जाट महासभा ने यूपी सरकार से अनुरोध किया है कि वह भी महाराष्ट्र सरकार  की तरह महानिदेशक पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुमति प्राप्त कर सरकारी स्तर पर महाराजा सूरजमल की जयंती आगरा किले में मनाने की शुरुआत करे। 
जिलाध्यक्ष

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor