यूपी बोर्ड की प्रैक्टकल परीक्षाओं की तिथि में बदलाव

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए एक जरूरी सूचना जो सामने आई है वो ये है कि यूपी बोर्ड ने कुछ वक्त के लिए इंटरमीडिएट के छात्रों की प्रायोगिक यानी प्रैक्टिकल परीक्षाएं टाल दी गई हैं। पहले इन परीक्षाओं को 23 से 31 जनवरी और फिर 1 से 8 फरवरी के बीच होना था. जिसे अब अगले महीने की 16 तारीख पर शिफ्ट कर दिया गया है। अब बोर्ड इन परीक्षाओं को 1 से 16 फरवरी के बीच आयोजित कराएगा। नए टाइम टेबल के मुताबिक पहले चरण की परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी और फिर दूसरे चरण की परीक्षाएं 9 से 16 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी।

Jan 19, 2025 - 12:20
 0
यूपी बोर्ड की प्रैक्टकल परीक्षाओं की तिथि में बदलाव

इन मंडलों में आयोजित होगा पहला और दूसरा चरण

आपको बता दें कि पहले चरण में जो प्रेक्टिकल एग्जाम होंगे वो अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, और गोरखपुर. जबकि दूसरा चरण आगरा, सहारनपुर, झांसी, चित्रकूट, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में आयोजित किया जाएगा. शिक्षा विभाग इसे लेकर जोरो शोरों से तैयारी में लगा हुआ है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड इन प्रायोगिक परीक्षाओं में नई व्यवस्था लेकर आया है, जहां परीक्षा के दौरान परीक्षा लेने वाले परीक्षकों को उसी केंद्र पर जहां परीक्षाएं चल रही हैं अंक अपलोड करने होंगे. इसके लिए बोर्ड का एक खास ऐप भी बनकर तैयार है जो केवल बोर्ड परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ही काम करेगा. इसके अलावा परीक्षकों को अपनी सेल्फी भी इस दौरान अपलोड करनी होगी.

क्यों किया गया बदलाव

 यूपी की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव जेईई मेन परीक्षा की वजह से किया गया है क्योंकि प्रायोगिक परीक्षा और जेईई मेन परीक्षा के एक साथ आ जाने से कई छात्रों की परीक्षा तिथि आपस में टकरा रही थी, जिसके चलते बोर्ड ने छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए यह निर्णय लिया है। यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में भौतिक और रसायन विज्ञान में सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं, जिसके चलते बच्चों के भविष्य के साथ कतई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow