पिढौरा में घरों के बाहर सोते लोगों पर अज्ञात जानवर का हमला, छह घायल

बाह क्षेत्र में पिनाहट ब्लाक के पिढौरा गांव में बीती रात एक अज्ञात जानवर ने घरों के बाहर सोते लोगों पर हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में भेड़िया के सक्रिय होने की चर्चा शुरू हो गई है। वन विभाग का कहना है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि हमलावर जानवर भेड़िया ही था। हम तलाश कर रहे हैं।

Sep 13, 2024 - 15:35
 0  65
पिढौरा में घरों के बाहर सोते लोगों पर अज्ञात जानवर का हमला, छह घायल

आगरा। बाह क्षेत्र में पिनाहट ब्लाक के पिढौरा गांव में बीती रात एक अज्ञात जंगली जानवर ने घर के बाहर सोते हुए लोगों पर हमला कर दिया। जानवर के हमले से गांव में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने लाठी-डंडों से जानवर को खदेड़ा। जानवर के हमले में छह लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद पिढ़ौरा समेत आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। लोग कह रहे हैं कि ये हमला भेड़िए ने किया। हालांकि अंधेरे की वजह से जानवर को कोई साफ तौर पर नहीं देख पाया था। 

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी पिढौरा और आसपास के गांवों के जंगलों में सक्रिय हो गई है। पता लगाया जा रहा है कि हमला करने वाला जानवर कौन सा था। क्षेत्र के रेंजर का कहना है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि हमला करने वाला जानवर भेड़िया ही था क्योंकि अंधेरे में किसी ने भी उसे स्पष्ट तौर पर नहीं देखा। फिर भी हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलावर जानवर कौन सा हो सकता है। 

इधर जानवर के हमले में घायल हुए सभी लोगों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सभी को रैबीज के टीके लगाकर उपचार शुरू कर दिया गया है। इस घटना के बाद पिढौरा और आसपास के गांवों के लोगों को खेतों पर जाने में भी डर लग रहा है। लोग समूह में लाठी-डंडे लेकर खेतों पर निकल रहे हैं। इधर वन विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे घरों के अंदर सोएं ताकि किसी भी जानवर के हमले से बचा जा सके। 

ऐसा माना जा रहा है कि इन दिनों यमुना का पानी उफान पर है। यमुना किनारे के जंगलों में पानी प्रवेश कर गया है। यही जंगल जंगली जानवरों के रहने के ठिकाने हैं। यहां पानी भरने से ये जानवर भोजन की तलाश में गांवों तक पहुंच रहे हैं और घरों के बाहर सोते हुए लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor