यूपी के यूनिवर्सिटी शिक्षक सरकारी खर्च पर जा सकेंगे विदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को सरकारी खर्चे पर विदेश जाने का मौका मिलेगा। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने ये जिम्मा उठाया है। विवि ने विदेश में होने वाले सेमिनारों में शिक्षकों के शामिल होने का खर्च वहन करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत यूनिवर्सिटी टीचर देश के साथ ही विदेश में होने वाले सेमिनार में विवि के खर्च पर शिरकत कर सकेंगे।
विवि प्रशासन ने फैकल्टी मेंबर्स को नए करिकुलम और पाठ्यक्रम में होने वाले बदलावों से अपडेट करने के लिए यह निर्णय लिया है।
What's Your Reaction?