अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को भी मौका देने जा रहा विश्वविद्यालय

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय तथा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 16, 17 और 18 दिसंबर को होने जा रही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में कक्षा स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के साथ 9 से 12 तक के छात्रों को भी अपने पेपर पढ़ने का अवसर मिलेगा।

Dec 9, 2024 - 20:42
 0
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को भी मौका देने जा रहा विश्वविद्यालय

 -डॊ. आंबेडकर विवि और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की संयुक्त संगोष्ठी 16 से 18 के बीच होगी

 

बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय तथा अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के बीच सन 2016 से ही सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया हुआ है, जिसके अंतर्गत पूर्व में भी दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शिक्षकों व छात्रों के आदान-प्रदान व शोध में एक दूसरे से विचार विनिमय होता रहा है। दोनों विश्वविद्यालय मिलकर आगरा और अमेरिका में संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन भी करते रहे हैं।

 

अबकी बार यह अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आगरा विश्वविद्यालय के सिविल लाइन परिसर स्थित पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान में 16, 1718 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने बताया कि अभी तक हमारे देश में शोध हेतु ज्यादातर विश्वविद्यालयों में केवल शिक्षक ही आमंत्रित किए जाते रहे हैं। उनके द्वारा प्रस्तुत शोध पत्रों को व्यक्तिगत उन्नति हेतु औपचारिकता ज्यादा होती थी और समाज को इसका लाभ कम ही मिल पाता था।

 

स्कूल और महाविद्यालयों के छात्रों को अवसर देने से समाज मे शोध के प्रति जागरूकता फैलेगी तथा भविष्य में छात्र उद्योग जगत और समाज उपयोगी नये शोध व आविष्कार करेंगे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

 

अमेरिका लगातार 100 वर्षों से ज्यादा समय से अगर वैश्विक महाशक्ति बना हुआ है तो इसका एक महत्वपूर्ण पक्ष वहां की विकसित तकनीक का योगदान भी है।

भारत में भी युवाओं मे शोध प्रवृत्ति बढाने के लिये यह पहल बहुत सार्थक होगी।

 

इस बार की संगोष्ठी के लिए वैश्विक व्यवस्था में होने वाले परिवर्तनों को देखते हुए अपने भी देश के युवा छात्र-छात्राओं में शोध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक का एक जूनियर ग्रुप बनाया गया है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट तथा लिंक उपलब्ध है, तथा जिसके माध्यम से छात्र मात्र 500 रुपये में रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन अथवा व्यक्तिगत रूप से संस्थान में जाकर प्रतिभाग कर सकते हैं अथवा विचार व्यक्त कर सकते हैं। फिर भी अगर किसी को असुविधा हो तो वह 941 2256938 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

 

इसके लिए उन्हें ढाई सौ शब्दों में ऐब्स्ट्रैक्ट और 10 मिनट का लगभग पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन सबमिट करना होगा, जिस पर उन्हें अपना प्रेजेंटेशन देना होगा जो बेस्ट प्रेजेंटेशन होगा उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

 

इस संगोष्ठी में ग्रेजुएट स्टूडेंट्स व पोस्ट ग्रेजुएट तथा पीएचडी रिसर्च स्कॉलर व शिक्षकों की अलग-अलग श्रेणी बनाई गई हैं। पहली बार खासकर उत्तर भारत में कक्षा नवीं से लेकर के 12वीं तक के बच्चों को  भी इस तरह के अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। अमेरिका में यह पहले से ही चली आ रही है।

 

पहली बार यह अवसर होगा जब किसी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विश्वविद्यालय कक्षा नवीं से 12वीं व स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्रों को भी भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा। सभी प्रतिभागियों को हॉवर्ड यूनिवर्सिटी व डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

 

उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अमेरिका, यूक्रेन दक्षिण अफ्रीका, फिलिपींस, नॉर्वे सहित कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor