विवि का दीक्षांत समारोह 22 को, 24 से होगा नैक का निरीक्षण
डा. भीमराव अंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर को आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल होंगी।
आगरा। डा. भीमराव अंबेडकर विवि में इन दिनों दीक्षांत समारोह तथा नैक के निरीक्षण की तैयारी जोरों से चल रही है। विवि का दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर को होगा। वहीं 24 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर नैक की टीम निरीक्षण के लिए आ रही है। इसी के मद्देनजर कुलपति ने विवि के शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अवकाशों को 26 अक्टूबर तक निरस्त कर दिया है.
विगत दिवस कुलपति आशू रानी ने विवि के सभी संस्थानों के निदेशक,विभागाध्यक्ष तथा दीक्षांत समारोह के लिए बनाई गई विभिन्न समितियों के अध्यक्ष के साथ बैठक की। कुलपति ने आमंत्रण पत्र समिति, मंच सज्जा समिति, स्वागत समिति, मेडल निर्धारण समिति, अनुशासन समिति आदि समितियों से अपने-अपने काम समय पर निपटाने के निर्देश दिए।
बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 21 तारीख को अलीगढ़ में राजा महेंद्र नाथ विवि के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। शाम को वहां से कार द्वारा आगरा आ जाएंगी।
रात्रि विश्राम आगरा में करने के बाद अगले दिन खंदारी परिसर में आयोजित विवि के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी।
दीक्षांत समारोह व नैक के निरीक्षण के मद्देनजर विवि में इस समय सफाई व पेंट आदि का काम चलरहा है।
विवि के फर्नीचर दरवाजों आदि पर पेंट करवाया जा रहा है। पिछले दिनों विवि में कर्मचारी संघ के चुनाव जो बैनर, होर्डिग, आदि विवि के परिसर के बाहर लगाए गए थे। उन्हें हटाया जा रहा है।
What's Your Reaction?