एकजुट सिंधी समाज अब अपनी भाषा और संस्कृति पर देगा ध्यान

आगरा। सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा कि आगरा का सिंधी समाज एक हो चुका है और हमें इसे एकता के सूत्र में बांधे रखना है। हम सभी को मिलजुल कर सिंधी भाषा संस्कृति को बढ़ाने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को भी इस ओर अग्रसर करना है।

Feb 9, 2025 - 21:02
 0
एकजुट सिंधी समाज अब अपनी भाषा और संस्कृति पर देगा ध्यान
सेक्टर एक सिंधी पंचायत द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी एवं अन्य पदाधिकारी।

-सेक्टर एक पंचायत ने किया सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों का स्वागत

श्री सोनी सिंधी पंचायत सेक्टर-1 द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि आने वाली झूलेलाल जयंती शोभायात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में सभी जुट जाएं।

इस समारोह में अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी के अलावा महामंत्री हेमंत भोजवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम देवनानी, परमानंद अतवानी, सूर्य प्रकाश मदनानी, संरक्षक नंद लाल आयलानी, कोषाध्यक्ष जय रामदास होतचंदानी, सलाहकार श्याम भोजवानी, रमेश कल्याणी, जय प्रकाश धर्मानी, लाल एम सोनी, कानूनी सलाहकार महेश सोनी, उपाध्यक्ष सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, दौलत खुबनानी, भोजराज लालवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, आडिटर अशोक पारवानी, संगठन मंत्री पुरुषोत्तम लछवानी, किशोर बुधरानी तथा कमल जुम्मानी का भी स्वागत किया गया।

महामंत्री हेमंत भोजवानी ने कहा कि समाज अब हर कार्य में एकजुट रहेगा। एकजुट होकर हमें राजनीति में भी अग्रसर रहना है। समाज को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए हर तरह के सफल प्रयास करने हैं।

इस अवसर पर सेक्टर एक पंचायत से लक्ष्मण कुमार रामवानी, दीपक कुमार जींसनी, जय प्रकाश मंगलानी, टीकम दास नाजकानी, किशोर घिरानी, सुरेश राजपाल, नरेश उधानी, प्रहलाद सोनी, प्रकाश वरलानी, टिकमदास वरलानी, दिलीप कुमार कृपलानी, दीपक सिंघानि, पवन लालवानी, हरीश नागपल, मनीष सोनी आदि उपस्थित रहे।

SP_Singh AURGURU Editor