16 सखियों का अनोखा क्लब मना रहा प्रौढ़ावस्था का जश्न
आगरा। पचास वर्षों का इतिहास समेटे 16 सखियों का एक ग्रुप प्रगति क्लब के नाम से धूम मचाए हुए है। सभी सखियां हर महीने बारी-बारी से अपने घरों पर घरेलू वातावरण में मीटिंग तो करती ही हैं, पर ये सबके लिए आवश्यक है कि एक-दूसरे को कुछ न कुछ नया सिखाना है।
कभी जवां रहीं ये महिलाएं अब 50 वर्ष में अपनी प्रौढ़ावस्था में आकर जश्न मना रही हैं। लम्बे सफर के बाद भी इन सखियों के बीच अभी भी वही अपनापन और जज्बा है। इसी जज्बे के साथ वे इतिहास रच रही हैं। इन सखियों में कुछ डॊक्टर हैं तो कुछ टीचर। कुछ कुशल गृहिणी हैं तथा कुछ लायंस क्लब इंटरनेशनल के माध्यम से समाज की सेवा में जुटी हुई हैं।
इस बार की मीटिंग में इस क्लब की कवयित्री सदस्या अशु ने ये पंक्तियां पढ़कर सभी का दिल जीत लिया-
ये सखियों की प्रेम सभा है,
यहां संभल कर आना जी।
टिकिट विकिट कुछ नहीं यहां पर,
बस दिल का नजराना लाना जी।
प्रगति क्लब की सदस्याओं की इस बार की मीटिंग में सरोज, सरिता, बीना, सीमा, मंजु, ऊषा, नीरा, राज, बीना पोद्दार और आशा कटारा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
आशियाना महिला समिति ने बांटे कपड़े
आशियाना महिला समिति की सदस्याओं ने बापू नगर और सूर्य नगर के स्कूल में बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया। इन कार्यक्रमों में दीपक अग्रवाल, विष्णु शरण मेहरा का विशेष सहयोग रहा। डॊ. सरोज अग्रवाल, मंजु मित्तल, बीना पोद्दार, स्नेहलता अग्रवाल की मौजूदगी खास थी।
What's Your Reaction?