आगरा में कल से शुरू हो रहा अंडर-19 हॊकी टूर्नामेंट
आगरा। एकलव्य स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ पर कल से शुरू होने जा रहे अंडर-19 प्राइजमनी हॊकी टूर्नामेंट में देश के विभिन्न हिस्सों की अंडर 19 हॊकी टीमें भाग लेने आगरा पहुंच रही हैं।
-देश के विभिन्न हिस्सों के खिलाड़ी एकलव्य स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ पर दिखाएंगे अपना हुनर
ऒल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर 19 प्राइजमनी हॊकी टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलेगा। इसमें यूपी की 12 टीमों के अलावा हरियाणा, पंजाब, बंगाल, उड़ीसा, झारखंड आदि राज्यों की अंडर 19 टीमें भाग लेंगी।
आयोजन सचिव राजीव सोई ने बताया कि टूर्नामेंट में खेल नर्सरी सोनीपत, पीएस हॊकी अकादमी जयपुर, स्पोर्ट्स हास्टल झांसी, बैतूल हॊकी मध्य प्रदेश, ग्रासरूट हॊकी कोलकाता, हॊकी ट्रेनिंग सेंटर लुधियाना, सेल हॊकी अकादमी राउरकेला, स्पोर्ट्स कॊलेज लखनऊ, स्पोर्ट्स हॊस्टल लखनऊ, नवल टाटा अकादमी जमशेदपुर, राजा करण सिंह हॊकी अकादमी करनाल और सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी आगरा आदि टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेंट के लिए टीमों को चाल पूल में बांटा गया है। टूर्नामेंट लीग कम नॊटआउट आधार पर होगा। प्रत्येक मैच 15-15 मिनट के चार क्वार्टर के साथ 60 मिनट का होगा। विजेता टीम को 51 हजार, उप विजेता को 31 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। हर मैच में मैन ऒफ द मैच और प्लेयर ऒफ द टूर्नामेंट पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
टूर्नामेंट के संयोजक अमिताभ गौतम के अनुसार सेवन ए साइड फॊर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के के लिए एक टीम में दस खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट के लिए यूपी हॊकी संघ से आठ अंपायर बुलाए गए हैं। अंपायर अजय सिंह टूर्नामेंट के तकनीकी निदेशक हैं। आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल ने बताया कि खिलाड़ियों के अलावा टीम मैनेजरों और कोच आदि के रुकने आदि की व्यवस्था समिति की ओर से ही की जा रही है।
What's Your Reaction?