क्न्नौज स्टेशन की निर्माणाधीन छत गिरी, 20 दबे मजदूरों में से 12 निकाले
कन्नौज। अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन दो मंजिला बिल्डिंग का लिंटर अचानक ढह गया। मलबे में फंसे 20 मजदूरों में से अभी तक 12 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
कन्नौज के रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही है। आज सुबह यहां लिंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरा लिंटर ढह गया। सूचना मिलते ही प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण मौके पर पहुंच गए हैं।
नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग से सटाकर चल रहा था। यहां दो मंजिला भवन के ऊपरी हिस्से पर लिंटर डाला गया था। आज दोपहर अचानक ऊपर का लिंटर भरभरा कर ढह गया। जिस समय यह गिरा, वहां मजदूर कार्य कर रहे थे। इसकी चपेट में 20 से ज्यादा मजदूर आ गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे रोड से लेकर जीटी रोड तक भारी भीड़ जुटी हुई है।
What's Your Reaction?