त्यागी ब्राह्मण महासभा ने चुन लिया नया अध्यक्ष, कल अधिवेशन
आगरा। अखिल भारतीय गालव पूर्व त्यागी ब्राह्मण महासभा के 46वें राष्ट्रीय अधिवेशन का कल ग्वालियर रोड स्थित सामुदायिक त्यागी भवन मे आयोजन होने जा रहा है। इससे पूर्व आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बैठक कर महासभा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मोहर लगाई। नये अध्यक्ष की घोषणा राष्ट्रीय अधिवेशन में की जाएगी।
-राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अन्य मुद्दों पर भी बनी सहमति, कल होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
महासभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि वार्षिक बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान आदि राज्यों के 300 से अधिक पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चयन हेतु कई उम्मीदवारों के प्रस्ताव लिए गए। इन पर बैठक में गहनता से चर्चा की गई। काफी मंथन के बाद बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मोहर लगाई गई। जिसकी विधिवत घोषणा शनिवार को होने वाले महासभा 46वे अधिवेशन में की जाएगी।
इन प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा
डॉ. धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि महासभा की बैठक में विशेष प्रतिनिधियों ने कई प्रमुख सामाजिक बिंदुओं पर भी चर्चा की। जिसमें समाज में व्याप्त कुरोतियों का समाधान, सामाजिक एकता और युवा की समाज में उपयोगिता प्रमुख मुद्दा रही। चर्चा के बाद निर्णय किया गया कि सभी मुद्दों पर महासभा को अपने आगामी सत्र में प्रमुखता के साथ कार्य करना है और समाज के लिए अभिशाप बनते जा रहे मुद्दों को जड़ से समाप्त करना है।
ये रहे उपस्थित
What's Your Reaction?