बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों का करुणांत
आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र में अरनौटा मार्ग स्थित 74 नहर पुलिया के पास दो बाइकों के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत में दो नौजवानों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर केंदरपुरा निवासी 25 वर्षीय दुर्गेश पुत्र अशोक और दूसरी बाइक पर थाना बसई अरेला के विधापुरा गांव निवासी 28 वर्षीय दिनेश पुत्र रामदास था। अरनौटा मार्ग पर इन दोनों युवकों की बाइक आमने सामने से टकराईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
बाइक सवार दोनों युवक लहूलुहान होकर गिर पड़े। राह चलते दूसरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को एम्बुलेंस से आगरा के अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से सूचना मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिवारीजन भी दौड़े-दौड़े पहुंचे। परिवारीजन दहाड़ें मार कर रो रहे थे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों ही बाइकों को तेज स्पीड में दौड़ाया जा रहा था, जिसकी वजह से टक्कर की भयावहता और बढ़ गई।
What's Your Reaction?