शमसाबाद रोड पर ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत  

आगरा। आगरा-शमसाबाद मार्ग पर आज शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बड़ागांव के पास बाइक सवार दो युवकों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक को रौंदने के बाद चालक ट्रक को दौड़ा ले गया। 

Jan 5, 2025 - 21:05
 0
शमसाबाद रोड पर ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत   
शमसाबाद रोड पर रविवार की शाम हुए एक्सीडेंट के बाद मौके पर पड़े युवकों के शव।

यह दर्दनाक दुर्घटना आगरा-शमसाबाद रोड पर बड़ागांव के नजदीक हुई। दुर्घटनास्थल से कुछ दूर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को तेज स्पीड में आ रहे एक ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि दोनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भी चालक ने ट्रक रोकने के बजाय दौड़ा दिया। 

चूंकि शाम का अंधेरा हो चुका था और उस समय शायद रोड पर कोई और वाहन नहीं था, इसलिए कोई उस ट्रक को नहीं देख पाया, जिसने बाइक सवारों को रौंदा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और दोनों मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शमसाबाद रोड पर ट्रक की टक्कर के बाद मौके पर मिली बाइक पर यूपी86ए9597 नंबर अंकित है। 

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor