दो बाइक्स की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
फतेहपुर सीकरी। आगरा- भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम रसूलपुर के चौराहे पर दो बाइक्स की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि बाइक्स की भिड़ंत में घायल युवकों में से एक को भरतपुर के निजी अस्पताल में तथा दूसरे को आगरा भेजा गया। दोनों ने कल ही उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक ने कल देर रा तथा दूसरे ने दिन में ही दम तोड़ दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रसूलपुर के लोकेंद्र पुत्र राजेंद्र उम्र 22 वर्ष चाऊमीन की दुकान से खेत पर जा रहा था उसके साथ गांव का ही बने सिंह साथ बैठा था। बाइक से दोनों खेतों पर जाते समय सामने से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई। दूसरी ओर से गंभीर घायल जिसको भरतपुर में भर्ती किया गया था, उसका नाम विनोद पुत्र रतन सिंह निवासी नगला कल्याण थाना चिकसाना जिला भरतपुर बताया गया है। जानकारी मिली है विनोद की 24 दिसंबर को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।
सड़क दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत से परिजन सहित गांव वाले सहम गए। यदि बाइक सवारों के हेलमेट लगा होता तो शायद उनकी जान बच जाती । स्थानीय स्तर पर प्रतिदिन आवागमन में लोग हेलमेट का प्रयोग अक्सर नहीं करते हैं। इसी के कारण छोटी-छोटी घटनाओं से जान को जोखिम में डालकर सड़क पर तेज गति से दौड़ते वाहनों ने जिंदगी को समाप्त कर दिया। मृतक लोकेंद्र गांव में ही चाऊमीन की दुकान चलाता है । पिता भी उसका सहयोग करते हैं। उसके साथ बैठ बने सिंह भी गंभीर घायल है, जिसका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है। थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम करवाए हैं।
What's Your Reaction?