हमीरपुर में पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों में टक्कर

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ। यहां पेट्रोल पंप पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर स्थित पेट्रोल पंप का है.।

Dec 29, 2024 - 11:42
 0
हमीरपुर में पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों में टक्कर


बताया जा रहा है कि सुमेरपुर मंडी के पास दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हुई। इस दौरान दोनों ट्रकों में अचानक आग लग गई। दोनों ट्रकों के चालक व परिचालक ट्रक के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दे दी गई है।

सर्किल ऑफिसर राजेश कमल ने कहा कि सुमेरपुर मंडी के निकट दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद उसमें आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। एक ट्रक चालक के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, इसके लिए बचाव अभियान जारी है। फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। 

इससे पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट की घटना हुई थी। इस घटना में 20 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए था, दर्दनाक हादसे में लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस मामले को लेकर एएनएचआई यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रीजनल ऑफिसर पर केंद्रीय परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow