25 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
आगरा। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये गांजा उड़ीसा से तस्करी को लाया गया था।
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि थाना सिकंदरा पुलिस ने अरसेना गांव से करीब डेढ़ कुंतल गांजा बरामद किया है। ये गांजा तस्करी कर उड़ीसा से आगरा लाया गया था। उन्होंने पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बताई है। पुलिस ने मौके से दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
डीसीपी राय ने बताया कि तस्कर एक जगह गांजा एकत्रित करते थे। ये लोग बाइक से गांजे की तस्करी करते थे। उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार और इंस्पेक्टर नीरज शर्मा के नेतृत्व में सिकंदरा पुलिस द्वारा की गई है।
What's Your Reaction?