आगरा में दो सड़क हादसे, ट्रक ने ऒटो रौंदा, एक मरा, तीन घायल, बस की चपेट से बालिका की मौत
आगरा। जिले में आज हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा आगरा-हाथरस रोड पर टेढ़ी बगिया पर हुआ, जहां आज सुबह एक ट्रक ने ऒटो को रौद दिया। इस हादसे 58 वर्षीय जयराज सिंह पुंढीर की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। दूसरा हादसा आगरा-बाह रोड पर हुआ जहां बस ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति और एक बच्ची को चपेट में ले लिया, जिसमें बच्ची की मौत हो गई।
आगरा-हाथरस रोड पर आज सुबह टेढ़ी बगिया चौराहा पर सड़क पर चलते ऒटो को पीछे से आते ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ऒटो आगे चल रहे टैंकर में जा घुसा। ऒटो बुरी तरह पिचक गया। मौके पर जुटे लोगों ने बमुश्किल ऒटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक घायल जयराज सिंह पुंढीर की मृत्यु हो गई।
मृत जयराज सिंह पुंढीर हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के इसौंदा गांव का निवासी था और टेढ़ी बगिया क्षेत्र में रहता था। ऒटो को रौंदने वाला ट्रक जलेसर रोड से टेढ़ी बगिया चौराहे की ओर आ रहा था।
इस हादसे में तीन अन्य घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के कारण टेढ़ी बगिया चौराहे पर बहुत देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
What's Your Reaction?