आगरा में दो सड़क हादसे, ट्रक ने ऒटो रौंदा, एक मरा, तीन घायल, बस की चपेट से बालिका की मौत

आगरा। जिले में आज हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा आगरा-हाथरस रोड पर टेढ़ी बगिया पर हुआ, जहां आज सुबह एक ट्रक ने ऒटो को रौद दिया। इस हादसे 58 वर्षीय जयराज सिंह पुंढीर की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। दूसरा हादसा आगरा-बाह रोड पर हुआ जहां बस ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति और एक बच्ची को चपेट में ले लिया, जिसमें बच्ची की मौत हो गई।

Dec 6, 2024 - 23:33
 0
आगरा में दो सड़क हादसे, ट्रक ने ऒटो रौंदा, एक मरा, तीन घायल, बस की चपेट से बालिका की मौत
टेढ़ी बगिया पर शुक्रवार को हुए हादसे में क्षतिग्रस्त आटो।

 आगरा-बाह रोड पर बसई अरेला के पुरा खजूरियान निवासी चंदू नगला भरी गांव के पास सड़क किनारे खड़े होकर सवारी वाहन का इंतजार कर रहा था। भांजी मीनाक्षी भी उसके साथ थी। इसी समय तेज गति से आगरा से आती एक बस ने चंदू और मीनीक्षा को चपेट में ले लिया, जिसमें मीनाक्षी घायल हो गई। उसे फतेहाबाद के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बस को लेकर भागने का प्रयास करते ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

 

आगरा-हाथरस रोड पर आज सुबह टेढ़ी बगिया चौराहा पर सड़क पर चलते ऒटो को पीछे से आते ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ऒटो आगे चल रहे टैंकर में जा घुसा। ऒटो बुरी तरह पिचक गया। मौके पर जुटे लोगों ने बमुश्किल ऒटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक घायल जयराज सिंह पुंढीर की मृत्यु हो गई।

मृत जयराज सिंह पुंढीर हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के इसौंदा गांव का निवासी था और टेढ़ी बगिया क्षेत्र में रहता था। ऒटो को रौंदने वाला ट्रक जलेसर रोड से टेढ़ी बगिया चौराहे की ओर आ रहा था।

 

इस हादसे में तीन अन्य घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के कारण टेढ़ी बगिया चौराहे पर बहुत देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor