देर रात पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार , लूट का खुलासा
आगरा। श्मशाबाद पुलिस ने देर रात भानपुरा बाईपास के पास दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दोनों ही एक महिला से लाखों रुपए के जेवरात लूटने के बाद से फरार चल रहे थे।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भानपुरा बाईपास के पास दोनों बदमाशों की घेराबंदी की। बाइक पर सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में दिलीप बंडा और बंटी नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। दिलीप बंडा के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों इन दोनों बदमाशों ने शमसाबाद स्थित धिमश्री निवासी महिला से ज्वैलरी से भरा बैग लूट लिया था। पुलिस तभी से इनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों से लूट के करीब 10 लाख रुपये कीमत के सोने की ज्वैलरी भी बरामद की है।पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
What's Your Reaction?