28 करोड़ की लागत से होगा बाह की दो प्रमुख सड़कों का कायाकल्प
आगरा। बाह क्षेत्र की भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर अपने विधान सभा क्षेत्र में दो ऐसी प्रमुख सड़कों का कायाकल्प कराने जा रही हैं, जिसके पूरा होने पर बाह क्षेत्र के लिए आवागमन बहुत सुगम हो जाएगा। ये सड़कें न केवल चौड़ी की जाएंगी बल्कि दोनों तरफ पटरियां भी बनाई जाएंगी। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया है
विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान से भेंट कर इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा। ये दो सड़के हैं- भाऊपुरा से गूंगावली होते हुए बासौनी अड्डा तक तथा स्याहीपुरा से पिन्डौरा होते हुए बलाई घाट तक।
लोक निर्माण विभाग ने इन दोनों सड़कों के लिए एस्टीमेट पहले ही तैयार कर लिया है। दोनों सड़कों के जीर्णोद्धार पर 28 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एस्टीमेट तैयार कराने के बाद ही विधायक ने प्रमुख सचिव को मांग पत्र दिया। दोनों सड़कों की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर डामरीकरण होगी। दोनों साइड में पटरियां भी बनाई जाएंगी। दोनों सड़कें चौड़ी होने के बाद आवागमन सुगम हो जाएगा।
विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि स्याहीपुरा पिढौरा मार्ग का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण होने के बाद बाह क्षेत्र के लोगों को शिकाहोबाद और फिरोजाबाद आने-जाने की दूरी कम हो जाएगी। भाऊपुरा गूंगावली मार्ग का कायाकल्प होने से मध्य प्रदेश के अम्बाह और मुरैना आने-जाने वालों को सुविधा मिलेगी।
What's Your Reaction?