पहलगाम में पर्यटकों पर वर्दीधारी आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में दो की मौत, 12 घायल
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में एक टूरिस्ट रिसोर्ट पर आतंकवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में दो पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गये। यह रिसोर्ट प्रसिद्ध बैसरन घाटी में है। यह हमला उस समय हुआ जब सैलानी बैसरन की हरी वादियों का आनंद ले रहे थे। इस आतंकी वारदात को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल के लिए रवाना होने जा रहे हैं।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को मौके पर भेजा, केंद्रीय गृह मंत्रालय में आपात बैठक भी हुई
केंद्र में हलचल, पीएम मोदी ने दी सख्त कार्रवाई की हिदायत
आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की जानकारी ली और गृह मंत्री को तत्काल घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए। दिल्ली में आपात बुलाई गई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात कर हालात की समीक्षा की।
अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी साजिश?
हमले की टाइमिंग भी चिंता बढ़ाने वाली है। कुछ ही हफ्तों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है, जिसके लिए पहलगाम एक प्रमुख मार्ग है। ऐसे में इस हमले से यात्रा की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गये हैं। पिछले कुछ वर्षों में घाटी में पर्यटकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिन्हें आतंकी ताकतें अब फिर से निशाना बनाकर भय का माहौल कायम करना चाहती हैं।
घायलों की हालत स्थिर, जांच जारी
सभी घायल पहलगाम के अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अब स्थिर है। कुछ घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए मृतक संख्या बढ़ भी सकती है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर क्विक रिएक्शन टीम भेज दी गई है। खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने हमले के पीछे द रेजिस्टेंस फोर्स आतंकी समूह के हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी जबकि अब सामने आ रहे है कि लश्कर के संगठन टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
राजस्थान के बताये जा रहे पर्यटक
पहलगाम की जिस बैसरन घाटी में रिसोर्ट पर यह आतंकवादी हमला किया गया है, वह पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। गोलीबारी में मृत और घायल पर्यटकों राजस्थान के बताये जा रहे हैं। गर्मियां शुरू होते ही इस इलाके में पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही थी, लेकिन आज का हमला पर्यटकों को डराने के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के दौरान इस आतंकी हमले के भी मायने निकाले जा रहे हैं।