यमुना एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराने से युवा कारोबारी सहित दो की मौत
आगरा। आज सुबह अपने दोस्त के साथ दिल्ली के लिए निकले युवा कारोबारी की यमुना एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराने से मौत ही गई। हादसे में उनका दोस्त भी न बच सका। सूचना मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। रौनक़ की सदर बाजार में स्पोर्ट्स की दुकान है।
पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले रौनक सलूजा अपने दोस्त सदर निवासी विकास के साथ आज सुबह कार से दिल्ली के लिए निकले। यमुना एक्सप्रेस वे से होकर वे दिल्ली जा रहे थे। कार की स्पीड काफ़ी तेज थी। उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में डिवाइडर से तेज आवाज़ के साथ टकरा गई।
कार के डिवाइडर से टकराने की आवाज़ इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंच गए। मौक़े पर पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई। दोनों दोस्तों को कार से निकालकर अस्पताल ले जाया गया पर तब तक दोनों की मौत हो गई।
What's Your Reaction?