ढाई सौ साल पुराना श्री गंगा महारानी मंदिर वाहिद से खाली कराया गया
बरेली। यहां के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटघर में स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर को प्रशासन ने खाली करा लिया है। यह काम भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कराया गया। एक सहकारी समिति के चौकीदार वाहिद ने इस मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। मंदिर की मूर्तियों को भी चौकीदार वाहिद अली ने हटा दिया था।
-सहकारी समिति के चौकीदार ने कर रखा था इस प्राचीन मंदिर पर कब्जा
शुक्रवार को सहकारिता विभाग की टीम मन्दिर पहुंची। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति डॉली रघुवर दयाल विकास खंड क्यारा के सचिव विकास शर्मा ने मंदिर के बाहर नोटिस लगाया, जिसमें उन्होंने अवैध कब्जेदार वाहिद अली को तत्काल उक्त स्थान खाली करने का आदेश चस्पा किया। नोटिस चस्पा होते ही वाहिद अली ने अपना घरेलू सामान मंदिर से बाहर निकालना शुरू कर दिया।
पुलिस प्रशासन की टीम इस दौरान मंदिर पर मौजूद रही। दरअसल श्री गंगा महारानी मंदिर पर दौली रघुवर दयाल साधन सहकारी समिति लिमिटेड का ऑफिस हुआ करता था। यहां पर लंबे समय तक खाद रखी जाती रही थी, लेकिन पिछले दो साल से सरकारी भवन बनने के बाद यहां से ऑफिस को हटा लिया गया था।
श्री गंगा महारानी मंदिर ढाई सौ साल पुराना है। चौकीदार वाहिद ने मंदिर पर कब्जे के साथ ही वहां समुदाय विशेष का झंडा भी लगा दिया था। हिंदू संगठनों ने इस झंडे को हटाने के बाद भगवा झंडा लगा दिया है। इस दौरान हिंदू संगठनों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। हिंदू संगठन आज मंदिर का शुद्धिकरण करने के बाद ऊसमें पूजा-पाठ शुरू कर रहे हैं।
What's Your Reaction?