जबलपुर आयुध कारखाने में विस्फोट में दो की मौत

जबलपुर। यहां स्थित आयुध निर्माण कारखाने खमरिया में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री के एफ-6 अनुभाग में पिच्योरा बम को निष्क्रिय करते समय अचानक आग लग गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ। हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत महाकौशल अस्पताल भेजा गया। हादसे में दो की मौत की भी खबर है। बिल्डिंग नंबर 201 में हुआ यह धमाका इतना ज़बरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई और छत उड़ गई।

Oct 22, 2024 - 13:07
 0  13
जबलपुर आयुध कारखाने में विस्फोट में दो की मौत



घटना सुबह करीब 10.45 बजे की बताई जा रही है। जिस समय धमाका हुआ, उस वक़्त भवन में लगभग 12-13 लोग काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके की आवाज़ दूर तक सुनी गई और पूरा रांझी इलाका दहल गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


बम के धमाके से बिल्डिंग का मलबा दूर तक जा गिरा, जिससे आस-पास काम कर रहे कुछ और कर्मचारियों को भी चोटें आई हैं। घायलों में रामेन्द्र कुमार, कुमार गौतम और श्याम कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पहले ओएफके अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें महाकौशल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

बिल्डिंग के मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। एक कर्मचारी एलेक्जेंडर टोप्पो, घटना के बाद से लापता हैं, जिनके शरीर के कुछ अवशेष टावर नंबर 6 के पास मिले हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

ओएफके एम आई रूम में अब तक प्रवीण पटेल, गौतम, चंदन, सुनील कुमार और रणधीर कुमार को लाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फैक्ट्री सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और इलाके की घेराबंदी कर दी है। यह बिल्डिंग भारतीय वायुसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हज़ारों पाउंड के बम बनाने के लिए जानी जाती है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow