हिन्दू लड़की के लिए हिन्दू, मुस्लिम के लिए मुस्लिम इंस्टा आईडी—आधार कार्ड! कुछ ऐसा था दिलशाद—नोशाद का 'न्यूड जाल'

बरेली। शहर में फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी से हिन्दू-मुस्लिम लडकियों एवं महिलाओं से अपनी पहचान छुपा कर प्यार के जाल में फंसाने एवं उनके फोटो तथा वीडियो बनाकर उन्हें तंग करने वाले एक शातिर अभियुक्त को सोमवार को थाना इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Sep 30, 2024 - 20:55
 0  41
हिन्दू लड़की के लिए हिन्दू, मुस्लिम के लिए मुस्लिम इंस्टा आईडी—आधार कार्ड! कुछ ऐसा था दिलशाद—नोशाद का 'न्यूड जाल'

प्रभारी निरीक्षक धनन्जय पाण्डेय थाना इज्जत नगर ने बताया कि 19 सितम्बर  को  धारा 339, 340, 336(3) बीएनएस व 66D आईटी एक्ट दर्ज मामले में दो अभियुक्तगण के पास से 08 फर्जी आधार कार्ड जिसमें हिन्दू व मुस्लिम नाम तथा फोटो एवं आधार नंबर अलग-अलग बरामद हुए थे। आज सोमबार को उपरोक्त अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त दिलशाद उर्फ दिलशाद जमाली निवासी परतापुर चौधरी रोड नं0 1 थाना इज्जतनगर जनपद बरेली को महलऊ की पुलिया से पकड़ा। उसके पास से चार आधार कार्ड भिन्न भिन्न नाम के एवं एक मोबाइल फोन जिसमें अलग अलग नामों से इंस्ट्राग्राम आईडी बनी हैं के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त दिलशाद पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड के लिए पेश किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया है।  

प्रभारी निरीक्षक श्री पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त दिलशाद पूर्व में गिरफ्तार नोशाद  निवासी ग्राम परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली का बड़ा भाई है और नोशाद की इंस्टाग्राम आईडी व अपनी कई फर्जी आईडी बनाकर चल रहा था। 

दोनों भाई फर्जी आधार कार्ड हिन्दू-मुस्लिम नाम के बनाकर हिन्दू तथा मुस्लिम लडकियों को प्यार के जाल में फंसाते है, यदि हिन्दू समुदाय की लडकी होती है तो उसको हिन्दू नाम बताकर आधार कार्ड की आईडी दिखाकर भरोसा दिलाते हैं एवं मुस्लिम समुदाय की लड़की होती है तो उसको मुस्लिम नाम बताकर भरोसा दिलाते हैं एवं इंस्टाग्राम/सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पर नई-नई आईडी बनाकर भोली भाली महिलाओं को जाल में फसाते हैं। जिससे वह इनके जाल में आसानी से फंस जाती है, फंसने के बाद अभियुक्त महिलाओं के साथ न्यूड/आपत्तिजनक चैट करते हुए उनकी वीडियो बना लेते हैं। 

बाद में उसे वायरल करने धमकी देकर शोषण करते हैं। मोबाइल फोन में चैट व वीडियो क्लिप को गहनता से सर्विलांस की सहायता से अन्य जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद के पास से तीन आधार कार्ड भिन्न भिन्न नाम के व एक आधार कार्ड फोटो स्टेट,
एक मोबाइल की बरामदगी की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor