जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

जबलपुर। यहां आज तड़के एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। यहां प्लेटफार्म से पहुंचने के कुछ ही देर पहले सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गया। अस हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Sep 7, 2024 - 12:28
 0  8
जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन नंबर 2291 इंदौर- जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जा रही थी, तभी रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। गाड़ी रुकने से पहले बिल्कुल धीमी स्पीड पर थी, जिसकी वजह से यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई है। ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सभी यात्री सुरक्षित हैं वो अपने घरों की रवाना हो चुके हैं। 

इससे पहले 12 अगस्त को भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था। जहां इटारसी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए थे। मैसूर से रानी कमलापति की ओर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन (01663) प्लेटफॉर्म पर ही पटरी से उतर गई थी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था. लेकिन, अचानक लगे जोरदार धक्के से यात्री दहशत में आ गए थे। समर स्पेशल ट्रेन इटारसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी कि ट्रेन के 2 एसी कोच डिरेल हो गए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow