शकुन्तला सेठ के नेत्रदान से दो अंधकारमय जिन्दगियां होगी रोशन
आगरा। वजीरपुरा निवासी हेल्प आगरा व सत्यमेव जयते ट्रस्ट के महामंत्री गौतम सेठ की माताजी 88 वर्षीय शकुंतला सेठ धर्मपत्नी स्व.रामकुमार सेठ का बुधवार रात निधन हो गया था।
निधन के बाद पर उनके पुत्र राजकुमार सेठ व गौतम सेठ ने एसएन मेडिकल कॉलेज की नेत्रदान प्रभारी डा.शेफाली मजूमदार से संपर्क कर ग्रीफ काउंसिलर दीपक शर्मा व डाक्टर्स टीम के सहयोग से नेत्रदान कराया। उनके नेत्रदान से प्राप्त कर्निया से दो अंधकारमय जिन्दगियों में उजाला होगा।
हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन व सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन, प्रतीक जैन, हरीश वासवानी व नंदकिशोर गोयल ने अन्य लोगों से भी नेत्रदान अभियान से जुड़ने का आव्हान किया है।
What's Your Reaction?