दो सुंदरियों ने निहारा ताज महल और बोलीं- वाह!  

  आगरा। विश्व के अप्रितम सौंदर्य ताजमहल को जब दो सुंदरियां निहारने पहुंचीं तो यह अद्भुत दृश्य था। एक तरफ खूबसूरत ताजमहल तो दूसरी तरफ दो सुंदरियां। मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केजर थेलविग और मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा ने काफी देर तक ताज की खूबसूरती में खोई रहीं। इस संगमरमरी इमारत को देखने के बाद दोनों के मुंह से निकला, वाह।

Mar 23, 2025 - 19:39
 0
दो सुंदरियों ने निहारा ताज महल और बोलीं- वाह!   
ताजमहल के अंदर डायना बेंच पर बैठकर फोटोग्राफी करातीं मिस यूनिवर्स और मिस यूनिवर्स इंडिया।

-कड़ी सुरक्षा के मिस यूनिवर्स और मिस यूनिवर्स इंडिया पहुंची ताज

दोनों सुंदरियां आज कड़ी सुरक्षा के बीच ताज को निहारने पहुंचीं। दोनों विश्व सुंदरियों को अपने बीच देखकर फ़ैंस ने घेर लिया। उनमें दोनों के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। सुरक्षाकर्मी लोगों को दूर हटाते रहे पर वहां मौजूद पर्यटक ताज के साथ साथ दोनों सुंदरियों को निहारते रहे।

दोनों सुंदरियों ने ताज के अंदर डायना बैंच पर बैठकर विभिन्न मुद्राओं में फोटोग्राफी भी कराई। बाहर आने पर उन्होंने ताज के साथ अपने फोनों से सेल्फी भी ली।

 

SP_Singh AURGURU Editor