ताजमहल में लॉकर से पर्यटकों के दो बैग गायब

आगरा। ताजमहल देखने आए बेंगलुरु के एक पर्यटक का बैग ताजमहल के लॉकर से गायब हो गया। पयर्टक ने पुलिस की मदद ली है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए हैं, लेकिन अभी तक कुछ सुराग नहीं लगा है।

Oct 12, 2024 - 18:55
 0  61
ताजमहल में लॉकर से पर्यटकों के दो बैग गायब

बंगलुरू निवासी गुलाम अहमद रजा और उनके बड़े भाई सैफ सर्वर के साथ यह वाकया घाटा है। दोनों भाइयों ने काले रंग के दो हैंड बैग ताजमहल के वेस्ट गेट पर स्थित लॉकर रूम में जमा कराए थे  गुलाम अहमद रजा, जो लाइफस्टाइल एवरशाइन, रायसंद्रा, बेंगलुरु के निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने दोनों बैग लाकर नंबर 97 में सुरक्षित रूप से जमा किए थे। बैग जमा करने की पर्ची उन्हें छोटेलाल पुत्र थान सिंह और उसके सहयोगियों भोला पुत्र सुनील तथा कमल पुत्र स्व. भगवान दास ने दी थी, जो लाकर की देखभाल कर रहे थे।

घटना के अनुसार, गुलाम और सैफ ने दोपहर करीब तीन बजे अपना सामान लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें उनके दोनों बैग नहीं मिले। छोटेलाल ने यह कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया कि उनके पास बैग से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। पर्ची नंबर 000605 के आधार पर बैग जमा किए गए थे, लेकिन अब बैगों का पता नहीं चल रहा है।

गुलाम अहमद रजा ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई  है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद की अपील की है ताकि उनके बैग और उसमें रखी महत्वपूर्ण वस्तुओं का पता लगाया जा सके। 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लाकर रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई है।

इस घटना ने ताजमहल जैसे ऐतिहासिक स्थल पर पर्यटकों की सुरक्षा और उनके सामान की सुरक्षित रखरखाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow