बीस साल पुराना प्यार का बंधन तीन तलाक बोल तोड़ा  

आगरा। बीस साल पहले सोनम जिस मोहम्मद आरिफ हमीद के प्यार में पड़कर आयशा बन गई थी, अब उसी आयशा को उसके शौहर ने तीन तलाक बोलकर सड़क पर ला खड़ा किया है। तीन बच्चों की मां आयशा उर्फ सोनम ने न्याय के लिए पुलिस से मदद मांगी है। घटना ढाई महीने पुरानी है। अब पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Jan 11, 2025 - 17:54
 0
बीस साल पुराना प्यार का बंधन तीन तलाक बोल तोड़ा   

-सोनम से आयशा बन गई थी इसी प्यार की खातिर, परिवार और समाज की भी परवाह नहीं की थी, पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराया केस

आयशा की पहचान 20 साल पहले तक सोनम के रूप में थी। उसे कटरा इतवारी खां के मोहम्मद आरिफ हमीद से प्यार हुआ। परिवार और समाज के बंधन तोड़ सोनम ने आरिफ से निकाह करने के लिए धर्मांतरण कर इस्लाम अपना लिया। वह सोनम से आयशा बन गई। 

आयशा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया है कि शादी के बाद ही उसके प्रति पति के व्यवहार में बदलाव आ गया था। दहेज की मांग तो निकाह के बाद ही शुरू हो गई थी। आरिफ को जीवनसाथी बनाने का फैसला उसका अपना था, इसलिए वह सब कुछ सहकर भी यही कोशिश करती रही कि उसकी शादी बनी रहे। तीन बच्चों की खातिर भी वह चुप रहने को मजबूर थी।

नाई की मंडी थाने में दर्ज रिपोर्ट में आयशा ने कहा है कि पति उससे मारपीट भी करने लगा तो उसकी बर्दाश्त से बाहर हो गया, लेकिन फिर भी वह सहती रही। विगत अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह में उसे पति ने बुरी तरह इसलिए पीटा क्योंकि वह अपने पिता की संपत्ति पति के नाम नहीं कराने को तैयार नहीं हुई। मारपीट के दौरान ही आरिफ ने तीन तलाक बोलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया।

आयशा सड़क पर आने के बाद अपने मायके पहुंची और आपबीती बताई। लगभग ढाई महीने बाद अब आकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor