जरार में 28 साल के मुनेश ने फांसी लगाकर जान दे दी
आगरा। थाना बाह क्षेत्र के जरार में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मुनेश की उम्र महज 28 साल थी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मुनेश जरार कस्बे में होली चौराहा का निवासी था। बीत रात उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने रात में मुनेश को फंदे पर लटका देखा तो उसे उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुनेश शादीशुदा था। पति की मौत से उसकी पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। यह पता नहीं चल पाय़ा है कि मुनेश ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। मुनेश ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टरमार्टम के लिए भेजा है।
What's Your Reaction?