सेना में भर्ती के नाम पर ठगे थे 12 लाख, सरगना पकड़ा गया
आगरा। थाना पिनाहट पुलिस ने सेना और अर्द्धसैन्य बलों में भर्ती के नाम पर युवाओं को ठगते आ रहे गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पकड़े गए इंद्रजीत उर्फ भोला ने सेना में भर्ती के नाम पर दो युवकों से 12 लाख रुपये की ठगी की थी। गिरफ्तार भोला थाना पिनाहट क्षेत्र के गंगारामपुरा निवासी हाकिम सिंह का पुत्र है।
-दो युवकों को फंसाया था गिरोह ने, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा
अक्तूबर महीने में अजय कुमार और ऋषि कुमार नाम के दो युवकों ने थाना पिनाहट पर शिकायत दर्ज कराई थी कि इंद्रजीत उर्फ भोला, राज कुमार, हाकिम सिंह, प्रमोद और माखन नामक पांच लोगों ने उनसे सेना में भर्ती कराने के नाम पर 12 लाख की ठगी की है। इन पांचों ने दोनों युवकों को तब फंसाया था जब वे सेना में भर्ती के लिए आगरा आए थे।
इस गैंग के लोगों की बातों में आकर अजय और ऋषि ने इन्हें 12 लाख रुपये दे दिए। कुछ समय बाद इस गिरोह ने दोनों युवकों को कुछ दस्तावेज देकर कहा कि आपकी सेना में भर्ती हो गई है। फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया। जब ये दोनों युवक बताए गए पते पर ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं।
इसके बाद अजय और ऋषि ने गिरोह के सरगना भोला उर्फ इंद्रजीत के पास उसके गांव पहुंचे और अपने पैसे वापस मांगे। इस पर भोला और उसके साथियों ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा भगा दिया। दोनों युवक पुलिस कमिश्नर से मिले और उन्हीं के आदेश पर पिनाहट थाने में भोला और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आज सरगना भोला को कुकथरी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?